शौक ने बनाया गुजरात के मोहम्मद कैफ को सफल डेयरी किसान, जानिए हर महीने कितनी है कमाई

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क,
मोरबी (गुजरात), 5 जून 2020,

देश में हर राज्य में बड़ी संख्या में युवा डेयरी सेक्टर ( Dairy Sector ) में अपनी तकदीर अजमाने के लिए आ रहे हैं और अपनी मेहनत-लगन से सफल भी हो रहे हैं। डेयरी टुडे ( Dairy Today ) की कोशिश ऐसे ही मेहनतकश, जुझारु और इनोवेटिव प्रगतिशील डेयरी फार्मर्स (Progressive Dairy Farmers ) से आपको रूबरू कराने की होती है। आज हम ‘डेयरी के सुल्तान’ में आपके सामने लेकर आए हैं गुजरात के मोरबी जिले ( Morbi ) के युवा डेयरी किसान मोहम्मद कैफ पीरजादा ( Mohammad Kaif Peerzada ) की सक्सेस स्टोरी (Success Story)।

Read also : 1.5 करोड़ Dairy किसानों को मिल रहा है बिना गारंटी का 3 लाख रुपये तक का लोन, आपने लिया?

राजनीतिक बैकग्राउंड के बावजूद चुना डेयरी फार्मिंग का बिजनेस

मोहम्मद कैफ पीरजादा की उम्र महज 24 साल की है और उन्होंने 2016 में बैचलर ऑफ बिजिनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) किया है। राजकोट के निकट मोरबी जिले के वांकानेर तहसील के रहने वाले मोहम्मद कैफ ने डेयरी टुडे से बातचीत में बताया कि उन्होंने बीबीए करने के दौरान ही ठान लिया था कि डेयरी फार्मिंग के सेक्टर में भविष्य तलाशना है। लेकिन परिवार वालों के कहने पर वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। उन्होंने फॉरेस्ट ऑफिसर की परीक्षा पास की, पुलिस सर्विस का एक्जाम दिया, ग्राम पंचायत में तलाटी की नौकरी तो मिली भी गई, लेकिन ज्वाइन नहीं किया। क्योंकि उनका इरादा स्पष्ट था, उन्हें डेयरी फार्मिंग ( Dairy Farming ) में ही अपना करियर बनाना था। एक बात और बता दें कि मोहम्मद कैफ पीरजादा का परिवार राजनीतिक बैकग्राउंड का है। उनके पिता गुजरात कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के वाइस प्रेसिडेंट हैं, ताऊ जी विधायक हैं। उनके दादा जी भी विधायक थे, लेकिन इस युवक में डेयरी फार्मिंग का जुनून है।

Read also : MBA पास युवक ने दुबई का बिजनेस छोड़कर खोला डेयरी फार्म, आज रोजाना 1000 लीटर दुग्ध उत्पादन और लाखों की कमाई भी

दो गायों से शुरू किया था मंजिल कैटल फार्म

युवा और उत्साहित डेयरी फार्मर ( Dairy Farmer ) मोहम्मद कैफ ने बताया कि बीबीए के बाद करीब दो साल तक वे प्रतियोगी परीक्षाओं में लगे रहे। आखिर 2018 के अंत में उन्होंने वांकानेर के पास राजाबडला गांव में अपने परिवार की जमीन पर मंजिल कैटल फार्म ( Manzil Cattle Farm ) की नींव डाली। प्रकृति से प्रेम करने वाले मोहम्मद कैफ का कहना है कि उन्हें गोपालन का शौक था और जब बिजनेस और शौक मिल जाते हैं तो काम करने में बहुत मजा आता है। मोहम्मद कैफ ने सबसे पहले अपने डेयरी फार्म पर दो गाय रखीं। 6 महीने तक उन्हें पाला और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ली। हालांकि उन्होंने डेयरी से जुड़ी किताबें भी खूब पढ़ीं, बनासकांठा में एक डेयरी फार्म पर ट्रेनिंग भी ली। लेकिन जितना उन्हें दो गायों को पालकर सीखने को मिला वो कहीं नहीं मिला।

Read also : आईटी की नौकरी छोड़ खोला Dairy Farm, दिल्ली-NCR में इनकी गीर गायों के A2 Milk की है जबरदस्त मांग

डेयरी फार्म पर रोजाना 120 लीटर दूध का उत्पादन

एक बार जब कैफ पशुपालन, डेयरी से जुड़ी सभी जानकारी में पारंगत हो गए तो वे धीरे-धीरे गायों की संख्या बढ़ाने लगे। अभी उनके मंजिल कैटल फार्म में 12 गायें हैं, जिमनें 9 एचएफ गाय ( HF Cow ), दो जर्सी गाय ( Jercy Cow ) और एक साहीवाल ( Sahiwal Cow ) नस्ल की गाय है। युवा डेयरी किसान मोहम्मद कैफ ने बताया कि उनके फार्म में रोजाना 120 लीटर दूध का उत्पादन होता है। वे इस दूध को अमूल की डेयरी में बेच देते हैं। 27 से 30 रुपये प्रति लीटर के रेट पर दूध बिकता है, यानि रोजाना करीब 3,500 रुपये का दूध बिकता है। मोहम्मद कैफ आज अपने डेयरी फार्मिंग के बिजनेस से उससे अधिक कमा लेते हैं, जितना कोई मल्टीनेशनल कंपनी में 12 घंटे नौकरी करके कमाता है।

Read also : युवा डेयरी किसान राहुल शर्मा की Success Story, हर महीने 80 हजार रुपये की कमाई!

गायों को बांधा नहीं जाता, डेयरी फार्म पर सभी आधुनिक सुविधाएं

मोहम्मद कैफ के मुताबिक उन्हें डेढ़ साल हो गया है फार्म चलाते हुए। उनके फार्म में गायों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। करीब एक एकड़ में फैले डेयरी फार्म में 80 बाई 20 फीट का शेड है। गायों को ठंडक के लिए फॉगर सिस्टम लगा है, पंखे हैं, रबर मैट है, दुहने के लिए मिल्किंग मशीन है। उन्होंने बताया कि वे गायों को बांध कर नहीं रखते हैं, मिल्किंग के बाद गायों को खुला ही छोड़ दिया जाता है। फार्म में नदी की रेत डाली हुई है, ताकि बैठने पर गायों के थनों को नुकसान न हो। डेयरी किसान मोहम्मद कैफ ने बताया कि फार्म के पास की जमीन पर ही वे हरा चारा ( Green Fodder ) उगाते हैं। गायों को गेहूं के भूसे के अलावा, सुबह-शाम हरा चारा, अल्फा-अल्फा घास और नेपियर घास खिलाते हैं।

Read also : इस राज्य में युवाओं को पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के लिए दिया जा रहा भारी अनुदान

गुजरात सरकार की स्कीम के तहत लोन लेकर शुरू किया डेयरी फार्म

मोहम्मद कैफ ने बताया कि उन्होंने डेयरी फार्म के लिए अपने परिवार से कोई आर्थिक मदद नहीं ली। उन्होंने इसके लिए गुजरात सरकार की 12 पशुओं की स्कीम के तहत 6.5 लाख रुपये का लोन लिया है। इस स्कीम के तहत उन्हें इंटरेस्ट पर 7.5 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है, यानि सिर्फ 4.5 प्रतिशत ब्याज ही देना होता है। वे हर महीने 12,500 रुपये की किस्त देते हैं। कैफ ने अपने डेयरी फार्म पर दो लोगों को रोजगार दिया है, जो गायों का रखरखाव करते हैं।

Read also : गिर गाय के डेयरी फार्म से लाखों की कमाई, प्रगतिशील किसान प्रतीक रावल की Success Story

Farmtree एप की मदद से फार्म के संचालन में मिलती है मदद

मिल्किंग ( Milking ), ब्रीडिंग ( Breeding ) का काम मोहम्मद कैफ खुद करते हैं और इसके लिए वे फार्मट्री एप ( Farmtree ) की मदद लेते हैं। उन्होंने बताया कि डेयरी फार्म के संचालन के लिए फार्मट्री मोबाइल एप बहुत जरूरी है। इससे गायों की मिल्किंग, ब्रीडिंग, वेक्सीनेशन, हीट आदि का रिकॉर्ड रखने में बहुत आसानी होती है। हर महीने 250 रुपये के खर्च में फार्मट्री एप हर मुश्किल को आसान कर देता है। हर गाय से संबंधित मैसेज पहले से ही आ जाते हैं, इससे रजिस्टर आदि रखने की कोई जरूरत नहीं होती है। इससे रेवेन्यू का स्टेटस भी अच्छे से रख सकते हैं और हर महीने मुनाफे का पता भी चल जाता है।

Read also : इंदौर की पल्लवी व्यास ने डेयरी फार्मिंग में लहराया सफलता का परचम, जानिए कैसे

डेयरी फार्मिंग में सफलता के लिए समर्पण बहुत जरूरी : मोहम्मद कैफ

युवा डेयरी किसान मोहम्मद कैफ पीरजादा का कहना है कि अभी तो उनका सपना पूरा होना शुरू हुआ है। अगले एक से डेढ़ साल में वे गायों की संख्या 50 तक ले जाना चाहते हैं। इसके अलावा वे दूध से खोया और अन्य डेयरी प्रोडक्ट ( Dairy Products ) बनाकर बेचने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वांकानेर तहसील का खोया पूरे गुजरात ही नहीं दूसरे राज्यों में भी प्रसिद्ध है और आराम से 250 रुपये प्रति किलो बिकता है। मोहम्मद कैफ का संदेश है कि जो भी किसान भाई डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में आना चाहते हैं, उन्हें पूरे समर्पण के साथ काम करना होगा। गाय का दूध निकालना सबसे आसान काम है, लेकिन सफल डेयरी किसान ( Succesful Dairy Farmer ) बनने के लिए गाय के रिप्रोडक्शन पर भी ध्यान देना होगा। क्योंकि अगर गाय का रिप्रोडक्शन चक्र नहीं बन पाया तो मुनाफा कमाना मुश्किल है।

Read also : पंजाब के कंप्यूटर इंजीनियर सुखवंत ने खोला डेयरी फार्म, हर महीने कमाते हैं 1.5 लाख रुपये

Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

Editor

View Comments

Share
Published by
Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

3 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

3 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

3 weeks ago