डेयरी टुडे नेटवर्क,
आणंद, 31 अक्टूबर 2021,
भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में सहकारिता बहुत बड़ा योगदान दे सकती है। यह बात केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अमूल के 75वें स्थापना वर्ष के अवसर पर आयोजत समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को सिद्ध करने के लिए सहकारिता से बड़ा कोई मार्ग नहीं हो सकता है।
.@narendramodi जी ने 'सहकार से समृद्धि' के मंत्र के साथ सहकारिता मंत्रालय की स्थापना कर सहकारिता आंदोलन को नई सोच के साथ आगे बढ़ाने का निर्णय किया है।
मोदी जी के 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी व आत्मनिर्भर भारत के सपने को सिद्ध करने हेतु सहकारिता से बड़ा कोई मार्ग नहीं हो सकता है। pic.twitter.com/gqgO811moH
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2021
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज अमूल का 75वां स्थापना वर्ष अमृत महोत्सव चल रहा है। जब मात्र 200 लीटर दूध एकत्रित होता था तब कल्पना भी नहीं की होगी कि आज अमूल का 2020-21 का वार्षिक टर्नओवर 53,000 करोड़ को पार कर चुका है।
अमूल ने सहकारिता के मूलतत्व को समाहित रखते हुए मार्केटिंग, मैनेजमेंट व उत्पादन में विज्ञान के सिद्धांत को स्वीकार कर अपनी तकनीक में आमूलचूल परिवर्तन किया।
इस परिवर्तन से पूरे सहकारिता क्षेत्र के लोगों को सीखना चाहिए क्योंकि जो समय के साथ नहीं बदलते वो खुद को आगे नहीं बढ़ा पाते। pic.twitter.com/g4jG2mnyx6
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2021
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 30 मिलियन दूध की प्रोसेसिंग और स्टोरेज करने की क्षमता आज अमूल ने विकसित की है। 36 लाख किसान परिवार इसको अपना व्यवसाय बनाकर, अमूल के साथ जुड़े हुए हैं और अपना जीवन सम्मान से जी रहे हैं।
आज आणंद में @Amul_Coop के 75वें स्थापना वर्ष समारोह को संबोधित किया।
साथ ही अमूल डेयरी के आधुनिक सरदार पटेल सभागार का उद्घाटन एवं अमूल के 75वें वर्ष के डाक टिकट, अमूल जैव उर्वरक, अमूल पारम्परिक पशु चिकित्सा उत्पाद प्लांट और 'डेयरी सहकार' योजना का शुभारम्भ किया। pic.twitter.com/UQ0eLTudLg
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2021
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज यहां कई योजनाओं की शुरूआत हुई है जिनमें सरदार पटेल सभागार का उद्घाटन, अमूल के सभी दुग्ध उत्पादकों की स्मृति में भारत सरकार ने डाक टिकट जारी किया, कोरोना के सौ करोड़ टीके के लिए भी एक विशेष कवर का उद्घाटन हुआ और 5000 करोड़ रूपए एनसीडीसी, भारत सरकार के माध्यम से डेयरी क्षेत्र को देने वाली योजना का भी शुभारंभ हुआ।
इस सुवर्ण अवसर पर अमूल के डाक टिकट, जैव उर्वरक और 'डेयरी सहकार' योजना का शुभारम्भ हुआ, जहां मुख्यमंत्री श्री @Bhupendrapbjp जी, राज्य के मंत्री, सांसद एवं सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारी गण उपस्थित रहें।#NationalUnityDay pic.twitter.com/bcWZo8F97o
— Parshottam Rupala (@PRupala) October 31, 2021
गुजरात के आणंद में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि 18,600 से ज्यादा गांव की छोटी-छोटी दुग्ध सहकारी समितियां अमूल से जुड़कर इसे एक वटवृक्ष बनाने में अपना योगदान दे रही हैं। 18 जिला स्तरीय डेरियां और पूरे देश में 87 मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट अमूल द्वारा लगाए गए हैं।
.@Amul_Coop एक ऐसी यात्रा है जिसमे अनेक व्यक्तियों का संघर्ष एवं सहकार जुड़ा है, आज इस यात्रा के सफल 75वें वर्ष के अवसर पर आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री @AmitShah जी की गरिमामयी उपस्थिति में भाग लिया। pic.twitter.com/h0wWnESUx5
— Parshottam Rupala (@PRupala) October 31, 2021
सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने सहकारिता मंत्रालय बनाया है, वो ‘सहकार से समृद्धि’ के सूत्र वाक्य के साथ बनाया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के अंदर सहकारिता बहुत बड़ा योगदान कर सकती है। आत्मनिर्भर भारत के सपने को सिद्ध करने के लिए सहकारिता से बड़ा कोई मार्ग नहीं हो सकता है।
Dairy Sahakar product launched from Anand today by @AmitShah sir & @PRupala sir will be game changer for dairy value chain by combining subsidy benefits of @Dept_of_AHD & loan component of @MdNcd pic.twitter.com/n5pc4SvMM9
— atul chaturvedi (@atul1chaturvedi) October 31, 2021
सरदार पटेल और अमूल के साथ संबंधों का जिक्र करते हुए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल का अमूल के साथ घनिष्ठ संबंध था। निजी डेयरी के अन्याय के खिलाफ किसानों के संघर्ष को पटेल की प्रेरणा और मेहनती नेता त्रिभुवनदास पटेल ने सकारात्मक सोच में बदल दिया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्वेत क्रांति का जो स्वप्न लाल बहादुर शास्त्री जी ने देखा था वह आज सफल होता दिखाई दे रहा है लेकिन आज अमूल को और आगे देखने का समय आ गया है। सहकारिता क्षेत्र में हमारी सक्सेस स्टोरी और कृषि व पशुपालन के साथ जुड़े विषयों को कोऑपरेटिव बेसिस पर आगे बढाने और कृषि को आत्मनिर्भर बनाने का भी समय आ गया है। उन्होने कहा कि हमारी सक्सेस स्टोरी वाली सहकारी समितियों को निश्चित रूप से आगे आना होगा, 36 लाख के परिवार तक ही सीमित रहने की सोच ठीक नहीं होगी। हमें सहकारिता के माध्यम से कृषि और किसान, पशुपालक और मिल्क प्रोसेसिंग जैसी चीजों को नए सिरे से देखना होगा और इसमें अपने-अपने अनुभव व सफलता के मानकों की उपलब्धि का उपयोग करना होगा तभी सहकारिता मजबूत हो सकती है। उन्होने कहा कि इसी सोच के कारण आणंद में नेशनल डेयरी डेव्लपमेंट बोर्ड की स्थापना हुई थी।
Addressing the 75th foundation year celebrations of @Amul_Coop in Anand, Gujarat. https://t.co/S0yIt7k1DF
— Amit Shah (@AmitShah) October 31, 2021
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का किसान की आय दोगुनी करने का जो आग्रह और लक्ष्य है उसमें सहकारिता क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है। अमूल की यात्रा का जिक्र करते हुए श्री शाह ने कहा कि अमूल ने 1946 में सबसे पहले प्राइवेट डेयरी की जगह कोऑपरेटिव और सहकारिता के मंत्र को स्वीकार किया जो एक बहुत बड़ा निर्णय था। श्री शाह ने कहा कि अमूल ने लाल बहादुर शास्त्री जी के श्वेत क्रांति के आह्वान को उठाया और डॉक्टर कुरियन भी इससे जुड़े। विज्ञान के सिद्धांत को स्वीकार कर उसमें सहकारिता के मूलतत्व को समाहित रखते हुए मार्केटिंग, मैनेजमेंट और उत्पादन में विज्ञान को स्वीकार किया। 1980 और 1990 के दशक में फिर से एक बार एक बहुत बड़ा अभियान शुरू किया गया और दुनिया भर की टेक्नोलॉजी का अभ्यास कर पूरी टेक्नोलॉजी में आमूलचूल परिवर्तन किया गया। 1995 के बाद 2000 तक सूचना तंत्र, मोबाइल ऐप, कॉल सेंटर का उपयोग कर दुग्ध उत्पादकों ने एक नई प्रकार की सेवा का शुभारंभ किया। जब डिजिटल क्रांति शुरू हुई तो डिजिटल भुगतान के द्वारा भी अमूल ने घर-घर तक सीधे बैंक से पैसा पहुंचाने का काम किया। इस परिवर्तन से पूरे सहकारिता क्षेत्र के लोगों को सीखना चाहिये क्योंकि जो समय के साथ नहीं बदलते वे अपने आपको आगे नहीं बढ़ा पाते।
Hon Home & Cooperation Minister Sh Amit Shah Ji and Hon FAH & Dairy Minister Sh Parshottam Rupala Ji launched Rs 5000 cr NCDC scheme DAIRY SAHAKAR at Anand Gujarat today during 75 years celebration of AMUL 💐 @PMOIndia @nstomar @prulanie @Amul_Coop @Min_FAHD pic.twitter.com/ilm1gW77ep
— NCDCindia (@MdNcd) October 31, 2021
श्री अमित शाह ने कहा कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने में भी अमूल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। प्राकृतिक आपदाओं के समय सहायता और न्यूट्रिशन प्रोग्राम को बढ़ावा देने में भी अमूल ने बहुत सहयोग दिया है। श्री शाह ने कहा कि आज सरदार पटेल की जयंती है और आज सहकारिता आंदोलन से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए संकल्प लेने का दिन है कि हम सहकारिता आंदोलन को फिर से एक जज्बे के साथ भारत की आर्थिक व्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ बनाएँ। श्री शाह ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि एक बार फिर से नए और आधुनिक बीज डाले जाएंगे और जो फसल होगी वह एक बार फिर हरियाली और श्वेत क्रांति लाएगी। समारोह में केंद्रीय पुरुषोत्तम रुपाला समेट मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिरकत की।
462total visits.