गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राज़दार हनीप्रीत नेपाल में देखी गई!

डेयरी टुडे डेस्क,
18 सितंबर 2017,

हरियाण के ब्लात्कारी बाबा राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार सहयोगी हनीप्रीत इंसा को नेपाल मे देखा गया है. हनीप्रीत को नेपाल के धरान–इटहरी इलाके में देखा गया है, लेकिन इसकी पुष्टि नेपाल पुलिस करने को तैयार नहीं है. सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत ने नेपाल के महेन्द्रनगर से एंट्री मारी और वो नेपाल के पुर्वी इलाके में पहुंच गई. हनीप्रीत के सुनसरी–मोरङ्ग जिले में छिपे होने की खबर है. हालांकि, हनीप्रीत इंसा के नेपाल में होने को लेकर नेपाल पुलिस का कोई भी अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है.

आप को बता दें कि नेपाल और भारत के बीच में सुपुर्दगी संधि नहीं है. यानि औपचारिक तौर पर किसी भी मुजरिम को पकड़ करके नेपाल सीधे तौर पर भारत को नहीं सौंप सकता है. लेकिन अनौपचारिक रुप से पहले भी मुजरिमों के खूब तबादले हुए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल पुलिस के प्रमुख आइजीपी प्रकाश अर्याल ने बताया है कि वो इस मुद्दे पर नहीं बोल सकते. उनका ये भी कहना है कि भारत की तरफ से उन्हें कोई खबर नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि अगर हनीप्रीत नेपाल में है तो भी वो उन्हें नहीं पकड़ सकते क्योंकि उनके खिलाफ कोई केस नहीं है.

क्यों नेपाल में होने खबर में है दम?

दरअसल, उदयुपर से गिरफ्तार राम रहीम के सहयोगी प्रदीप गोयल का कहना है कि हनीप्रीत नेपाल भाग गई है. प्रदीप गोयल पर पंचकूला में हिंसा फैलाने का आरोप है. आपको बता दें कि राम रहीम को सजा होने के तीन हफ्ते बाद भी हरियाणा पुलिस अभी तक हनीप्रीत को नहीं ढूंढ पायी है.

हनीप्रीत के नेपाल भागने की थ्योरी सबसे पहले यूपी के लखीमपुरी खीरी में नेपाल बॉर्डर के पास लावारिस कार मिलने से हुई थी.. जो पंजाब के किसी शख्स की थी.. लेकिन तीन हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

Editor

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago