­
Amul डेयरी के विरोध में उतरा होटल एसोसिएशन, बायकॉट करने की अपील की | Dairy Today

Amul डेयरी के विरोध में उतरा होटल एसोसिएशन, बायकॉट करने की अपील की

डेयरी टुडे नेटवर्क
नई दिल्ली, 9 अप्रैल 2023

कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के बीच अमूल के प्रोडक्ट्स को लेकर नया विवाद पैदा हो गया है। अमूल ने कर्नाटक के बाजारों में दूध और दही जैसे प्रोडक्ट्स बेचने का फैसला किया है, जिसका ब्रुहत बेंगलुरु होटल एसोसिएशन ने विरोध किया है। साथ ही विपक्ष ने भी इस विवाद को राजनीति में बदल दिया है।

ब्रुहत बेंगलुरु होटल एसोसिएशन ने शहर के होटलों से अमूल के प्रोडेक्टस इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। एसोसिएशन ने कहा है कि सभी होटल स्थानीय ब्रांड नंदिनी के प्रोडेक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। एसोसिएशन के अध्यक्ष पी सीराव ने सभी होटल मालिकों से कहा है कि वह कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के डेयरी ब्रांड नंदिनी का इस्तेमाल करें और डेयरी किसानों को अपना समर्थन दें।

किसानों के हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी- एसोसिएशन

अंग्रेजी वेबसाइट इंडियान एक्सप्रेस से बातचीत में पीसी पाव ने कहा कि हम अमूल के खिलाफ नहीं है, लेकिन कर्नाटक में अब उनके दूध-दही जैसे प्रोडेक्ट्स बेचने के फैसले का विरोध कर रहे हैं। इससे हमारे नंदिनी ब्रांड को नुकसान हो सकता है। नंदिनी के दूध और दही प्रोडक्टस का ही इस्तेमाल होना चाहिए। क्योंकि राज्य के डेयरी किसानों विशेषकर महिलाओं के हितों की रक्षा करना एसोसिएशन की सामाजिक जिम्मेदारी है।

एसोसिएशन ने अब अमूल के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाने का भी फैसला किया है। इसको लेकर एसोसिएशन जल्द ही मालिकों के साथ बैठक करेगा। बताया जा रहा है कि राज्य में नंदिनी के दूध की कीमत 39 रुपए है, जबकि अमूल के दूध की कीमत 72 रुपए प्रति लीटर है।

विपक्ष ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। जेडीएस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि अमूल के प्रोडक्ट्स के जरिए अब नंदिनी ब्रांड को नष्ट करने की साजिश रची जा रही है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

सिद्धारमैया ने कहा कि पहले ही आप कर्नाटक के लोगों से बैंक, बंदरगाह और हवाई अड्डों को चुरा चुके हैं। अब आप नंदिनी ब्रांड को चुराने की कोशिश कर रहे हैं? युवाओं को एक साल में दो करोड़ नौकरी देने के बजाय आपने नौकरियां छीन लीं।

अमूल के प्रोडक्ट्स पर राजनीति नहीं होनी चाहिए- मुख्यमंत्री बोम्मई

विवाद को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि अमूल के प्रोडक्ट्स पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। नंदिनी के प्रोडक्ट्स दूसरे राज्यों में भी बिकते हैं। हम राज्य में अमूल की एंट्री को नहीं रोकेंगे।

219total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें