होटल घोटाले में लालू-राबड़ी, तेज प्रताप पर FIR

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई जांच का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। 2006 रेलवे होटल के टेंडर मामले में सीबीआई ने लालू समेत राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सरला गुप्ता, आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पीके गोयल, विजय कोचर, विनय कोचर पर आईपीसी की धारा 420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है।
लालू और बाकी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत केस दर्ज किया गया है। सीबीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि होटल आवंटन में बड़ा घोटाला हुआ है। सीबीआई का कहना है कि 65 करोड़ की जमीन को करीब 32 लाख में खरीदा गया है।

बताते चलें कि लालू पर आरोप है कि जब वे रेलमंत्री थे उस दौरान उन्होंने निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया है। मामले में सीबीआई ने देशभर में लालू के 12 ठिकानों पर छापे मारे हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और इस केस की गंभीरता से जांच की जा रही है।

इस बीच लालू यादव चारा घोटला मामले में आज यानि शुक्रवार को सीबीआई के कोर्ट के सामने पेश हुए हैं। लालू ने कोर्ट जाने से पहले कहा कि कोर्ट में पेश हो जाने के बाद वे पूरे मुद्दे पर बयान देंगे।

वहीं लालू के परिवार पर आरोप लगाने वाले बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार से मांग की है कि वे लालू के बेटों को कैबिनेट से हटा दें।

दरअसल मामला यह है कि 2006 में रेलमंत्री रहते हुए लालू पर निजी कंपनी को आवंटन के जरिये लाभ पहुंचाने का आरोप है। अभी भी दिल्ली, पटना, रांची और पुरी में सीबीआई की ओर से लालू परिवार के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी है।

मामले में लालू यादव, रावड़ी देवी और दो अन्य के खिलाफ सीबीआई छापेमारी कर रही है। इस जांच के दायरे में लालू के बेटे तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। सीबीआई ने रेलवे टेंडर केस लालू,रावड़ी और उनके बेटे तेजस्वी सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
CBI कर रही है लगातार छापेमारी
laloo2
मामले में सीबीआई ने लालू के सुजाता होटल पर छापा मारा है। इसके अलावा सीबीआई ने दिल्ली, गुरुग्राम, पटना, रांची और पुरी में लालू के ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके साथ ही सीबीआई ने प्रेमचंद्र गुप्ता की पत्नी सरला देवी के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। सीबीआई छापेमारी पर आरजेडी ने राजनीतिक चाल का आरोप लगाया है। लालू यादव के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

एक ओर सीबीआई और दूसरी ओर बेनामी संपत्ति के मामले में लालू परिवार पहले से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच चल रही है। बता दें कि पिछले दिनों इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू के कई ठिकानों पर बेनामी संपत्ति के मामले में छापेमारी की थी।

217total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें