डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 20 सितंबर 2019,
रीजनल कांप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP) के बाद भारत में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों से Dairy Products का आयात खुल जाएगा। इसको लेकर भारत में Dairy Industry से जुड़े लोग बेहद चिंतित हैं। नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड (NDDB) और अमूल डेयरी समेत बड़ी डेयरी कंपनियों ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से डेयरी उत्पादों के आयात का विरोध किया है। इनका कहना है कि इससे भारत में डेयरी और पशुपालन से जुड़े किसानों को बहुत नुकसान होगा।
जाहिर है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में प्रचुर मात्रा में दूध और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट्स का उत्पादन होता है और इससे भारतीय डेयरी उद्योग का कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। हालांकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने डेयरी उद्योग को भरोसा दिया है कि वह किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। आपको बता दें कि इसी मुद्दे को लेकर नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड (NDDB) समेत डेयरी उद्योग के एक प्रतिनिधिमंडल ने वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। बैठक में मंत्रालय के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि इससे किसानों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा।
इस बारे में एनडीडीबी और अमूल समेत दूसरी डेयरी कंपनियों का कहना है कि आयात किए जाने वाले डेयरी उत्पादों की कीमत घरेलू उत्पादों की तुलना में काफी कम है। इसलिए भारत में आयातित डेयरी उत्पादों की भरमार हो जाएगी और इससे दूध की कीमतों में कमी आ सकती है, जिसका असर किसानों पर पड़ेगा। मोदी सरकार का कहना है कि आसियान के 10 सदस्य समेत 16 देशों के साथ प्रस्तावित इस समझौते की बातचीत में भारत सरकार किसानों का पूरा ध्यान रखेगी। आसियान के 10 सदस्यों में ब्रूनेई, इंडोनेशिया, कंबोडिया, मलयेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाइलैंड, वियेतनाम, लाओस और फिलीपींस शामिल हैं। वहीं छह पार्टनर्स में चीन, जापान, भारत, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं।
जाहिर है कि न्यूजीलैंड दूध और डेयरी उत्पादों का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्किम्ड मिल्क पाउडर का दाम 160 से 180 रुपये प्रति किलो है। लेकिन घरेलू बाजार में इसका दाम ज्यादा है। यहां स्किम्ड मिल्क पाउडर की कीमत 280 से 290 रुपये प्रति किलो है।
इस बारे में अमूल की मार्केटिंग करने वाली कंपनी गुजरात मिल्क एंड मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीसीएफ) के एमडी आरएस सोढी ने कहा कि न्यूजीलैंड समेत डेयरी आयात को छूट मिलने पर देश में इसकी कीमत घट जाएगी। उनका कहना है कि न्यूजीलैंड के किसानों की पशुपालन लागत भारतीय किसानों के मुकाबले कम है। न्यूजीलैंड के किसानों के पास बड़े चारागाह उपलब्ध हैं। लेकिन भारत में चारे की कीमत पिछले पांच छह महीने में ही 15 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 22 रुपये प्रति किलो हो चुकी है।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
View Comments