देसी गायों के नस्ल सुधार और संरक्षण में सहायक सिद्ध होगी ‘IndiGau’ चिप, जानिए मिलेगी क्या जानकारी

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 26 अगस्त 2021,

हमारे देश के वैज्ञानिकों ने ‘IndiGau’ नाम की एक खास चिप विकसित की है। बताया जा रहा है कि यह चिप देसी नस्ल की गायों के संरक्षण और उनके नस्ल सुधार के लिए काफी सहायक सिद्ध होगी। यह भारत की पहली एकल पॉलीमोरफिज्म आधारित चिप है। केंद्र सरकार के मुताबिक 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पूरा करने में इस चिप का विकास एक अहम कदम है।

Read also: NDRI दीक्षांत समारोह: ICAR के महानिदेशक ने कहा- पशुपालन और डेयरी सेक्टर में अपार संभावनाएं

आपको बता दें कि हाल ही में गिर, कंकरेज, साहीवाल और अंगोल जैसी देसी गायों की शुद्ध नस्लों के संरक्षण के लिए भारत की पहली एकल पॉलीमोरफिज्म (एसएनपी) आधारित चिप इंडिगऊ का शुभारंभ किया गया है। इस चिप को जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत स्वायत संस्था नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल बायोटेक्नोलॉजी, हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है।

केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने लॉन्च की इंडीगऊ चिप

पिछले दिनों इस चिप का शुभारंत करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा था कि इंडिगऊ पूर्ण रूप से स्वदेशी और दुनिया की सबसे बड़ी कैटल चिप है। इंडीगऊ चिप में 11,496 मार्कर हैं, जो कि अमेरिका और ब्रिटेन की नस्लों के लिए रखे गए 777 मार्कर के एलुमिना चिप की तुलना में बहुत अधिक हैं।

Read also: NDRI में अब IVF तकनीक से तैयार किए जा रहे हैं गीर और साहिवाल नस्ल की गाय के बच्चे

उन्होंने कहा कि हमारी अपनी देसी गायों के लिए तैयार किया गया यह चिप आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक शानदार उदाहरण है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इंडीगऊ चिप बेहतर पात्रों के साथ हमारी अपनी नस्लों के संरक्षण के लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने में सहयोग प्रदान करने वाले सरकारी योजनाओं में व्यवहारिक रूप से उपयोगी साबित होगी।

एनआईएबी और एनडीडीबी साथ मिल कर करेंगे काम

फेनोटाइपिक और जिनोटाइपिक सहसंबंध उत्पन्न करने में इस चिप के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए, एनआईएबी ने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के साथ सहयोगात्मक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। एनडीडीबी फेनोटाइपिक रिकॉर्ड के संग्रह के क्षेत्र में अच्छे प्रकार से संगठित उपस्थिति प्रदान कर रही है। इसलिए एनआईएबी और एनडीडीबी किसी भी महत्वपूर्ण विशेषताओं का पता लगाने के लिए कम घनत्व वाले एसएनपी चिप के लिए जानकारी प्रदान करने हेतु इस शोध की शुरुआत करने जा रहा है।

Read also: वाराणसी के पराग डेयरी प्लांट का संचालन NDDB को सौंपा गया, डेली 4 लाख लीटर मिल्क प्रोसेंसिंग की है क्षमता

इसके माध्यम से भारतीय मवेशियों की पात्र उत्पादकता वाले वर्ग का चयन करने और उसमें सुधार करने में सहायता प्राप्त होगी। एनआईएबी द्वारा अपने एसएनपी चिप्स को डिजाइन निर्माण के लिए भारत के अंदर ही क्षमता विकसित करने के लिए निजी उद्योगों के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किया गया है। शुरुआती दिनों में हो सकता है कि बहुत कम धनत्व वाले एसएनपी चिप ही बन सकें, लेकिन धीरे-धीरे इस तकनीक को बड़े चिप के लिए और भी मजबूती प्रदान की जा सकती है, जिससे भारत को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।

Editor

View Comments

Share
Published by
Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

4 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

1 month ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

1 month ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

1 month ago