डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 28 मई 2021,
इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑप कामर्स नॉर्थ इंडिया काउंसिल (IACC-NIC) द्वारा अगले महीने 4 जून को डेयरी सेक्टर से जुड़ा एक वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। “Innovation and Value Addition in Indian Dairy Industry” विषय पर आयोजित होने वाले इस वेबिनार में डेयरी क्षेत्र से जुड़े दिग्गज लोग हिस्सा लेंगे। इस वेबिनार में डेयरी इंडस्ट्री और डेयरी बिजनेस से जुड़े लोगों को इस क्षेत्र की अपरा संभावनाओँ के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
IACC-NIC has organised a webinar on “Innovation and Value Addition in Indian Dairy Industry” on June 4, 2021 from 03:00 pm. The event will be graced by the Chief Guest Mr. Atul Chaturvedi, and Guest of Honour, Mr. Mark Rosmann. To register now, contact us at neelu@iaccindia.com. pic.twitter.com/JZH86yUnDo
— Indo-American Chamber of Commerce (@iaccindia) May 28, 2021
इस वेबिनार में भारत सरकार के डेयरी और पशुपालन विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मीनेश शाह, अमेरिकी दूतावास में कृषि मामलों प्रभारी मार्क रोशमन, अमूल के प्रबंध निदेशक डॉ. आर एस सोढ़ी, मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रा. लिमिटेड के एमडी मनीष बंदलिश, इंडियर डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जी एस राजौरिया समेत डेयरी और बिजनेस सेक्टर के कई विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे।
जाहिर है कि जब डेयरी और बिजनेस सेक्टर के इतने दिग्गज वेबिनार में शामिल होंगे तो डेयरी क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में जानकारी जरूर मिलेगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार पिछले कुछ वर्षों में पशुपालन और डेयरी सेक्टर पर विशेष ध्यान दे रही है। ऐसी कई योजनाएं लाई गई हैं, जिनके जरिए डेयरी सेक्टर में नए उद्यमियों के लिए अवसर पैदा हुआ है।
Note:– कृपया इस खबर को डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.co m/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
822total visits.