जयपुर: भीड़ और पुलिस के बीच झड़प में एक की मौत, 4 थानों में लगाया गया कर्फ्यू

डेयरी टुडे डेस्क
जयपुर, 9 सितंबर 2017,

जयपुर में ट्रैफिक चालान बनाने के दौरान पुलिस और लोगों में शुरू हुआ विवाद देर रात तक हिंसक हो गया। शुक्रवार देर रात सैकड़ों लोगों ने रामगंज पुलिस थाने का घेराव किया और पुलिस के चेतक वाहन, एंबुलेंस समेत 5 पांच वाहनों में आग लगा दी। देर रात 4 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी। इस झड़प में जहां एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है वहीं 10 लोग घायल हो गए जिनमें दो जवान हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने यहां दिनभर से वाहनों की जांच का अभियान चला रखा था। नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए जा रहे थे। इस से यहां लोगों मे गुस्सा था। शाम को इसी बात को लेकर कांस्टेबल और एक युवक के बीच विवाद हो गया और कांस्टेबल ने युवक को डंडा मार दिया।

रात करीब साढ़े दस बजे सैकड़ों लोगों की भीड़ थाने के बाहर जमा हो गई। पुलिस ने इनसे बात करने की कोशिश की और खदेड़ने का प्रयास किया तो भीड़ उग्र हो गई और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने इन्हें खदड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। एक सवा घंटे तक यह सब चलता रहा। बाद में सब तितर-बितर हो गए लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए थे। पुलिस ने यहां भारी बल तैनात किया है।
(साभार-दैनिक जागरण)

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

4 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

1 month ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

1 month ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

1 month ago