जयपुर: बाइक सवार बदमाशों ने सरस डेयरी कैशियर से 10 लाख लूटे

जयपुर, 15 अगस्त 2017,

जयपुर में दो बाइक सवार छह बदमाशों द्वारा महारानी फार्म से 10 लाख रूपये लूटने की घटना सामने आई है। लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

बजाज नगर थाने के महावीर नगर में महारानी फार्म पुलिया के पास सोमवार को सरस डेयरी का कैशियर अजय सिंह राजावत यहां पर कैश लेने आया था। अजय ने डेयरी से कैश लिया और वहीं पर बैठकर पैसों को गिनने लगा। तभी अचानक वहां 2 अपाचे बाइक पर छह बदमाश आ गए। बदमाश अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखे थे और हाथों में लोहे की राडे ले रखे थे। बदमाशों ने सबसे पहले सरस डेयरी के कैबिन पर लोहे की रोड़ से वार किया। बदमाशों को देखकर डेयरी का संचालन करने वाला कन्नू राम वहां से भाग गया।
उसके बाद बदमाशों ने वहां बैठे अजय के हाथ और पीठ पर राड से हमला किया।

बदमाशों ने अजय के पास रखे करीब 10 लाख रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए। बदमाशों ने इस सारी घटना को केवल 1 मिनट में अंजाम दिया। पुलिस को इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज भी मिले है। लूटपाट करने के बाद बदमाश लोहे की रॉड़ को लहराते हुए फरार हो गए। बजाज नगर थाने में इस मामले को लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

591total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें