
डेयरी टुडे नेटवर्क,
जमशेदपुर, 11 सितंबर 2017,
रू-अर्बन के तहत चयनित घाटशिला के काशिदा में डेढ़ करोड़ की लागत से डेयरी फॉर्म की स्थापना की जाएगी। पहले चरण में 60 गाय और पांच सांढ़ की खरीददारी की जा रही है। डेयरी फॉर्म की स्थापना के सिलसिले उपायुक्त कार्यालय में एनईपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने नाबार्ड डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने वाले तकनीकी अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में योजना को क्रियान्वित करने पर चर्चा की गई। बुनियादी संरचना को विकसित किया जाएगा। इसके तहत गोबर गैस प्लांट, वेटनरी केयर यूनिट, गायों के रहने वाले शेड, मिल्क चिलिंग प्लांट बनाया जाएगा। शुरुआती दौर में चरणबद्ध तरीके से 60 गाय की खरीददारी की जाएगी। गाय को हरा चारा देने के लिए अजोला घास की खेती गांव में ही की जाएगी।
625total visits.
I NEED TO LOAN TO START DAIRY