डेयरी टुडे नेटवर्क,
झज्जर, 28 अक्टूबर 2017,
हरियाणा के झज्जर में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती राज्य पशुधन प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदर्शिनी में आए उच्च नस्ल के पशुओं को देखकर उन्हें पूरा भरोसा हो गया है कि आने वाले दिनों में जिस तरह आसमान में सूर्य चमकता है उसी तरह पशुधन के मामले में हरियाणा देश में चमकेगा। कार्यक्रम में मौजूद पशुपालकों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा दुग्ध उत्पादन के मामले में प्रगति कर रहा है और वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा दुग्ध उत्पादन के मामले में टॉप पर होगा। राज्यपाल हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के विजन पर आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की परिकल्पना से राज्यपाल बेहद प्रभावित नजर आए।
राज्यपाल सोलंकी ने कहा कि उन्होंने अनेक सरकारें व मंत्री देखे हैं, लेकिन कृषि मंत्री धनखड़ के कार्यक्रम में आकर यह महसूस होता कि वे ऐसे मंत्री है जिनके पास न केवल अपने विभाग की पूरी जानकारी है। बल्कि उनके पास भविष्य की योजना भी है। उन्होंने बीते दिनों भिवानी में आयोजित स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं, ग्रवित व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर भी कृषि मंत्री की प्रशंसा की। साथ ही दुधारू पशुओं के पीजी कॉलेज खोलने की योजना को लेकर भी धनखड़ की कुशलता व दूरदृष्टि की सराहना की।
कृषि मंत्री धनखड़ की पहल पर स्वर्ण जयंती राज्य पशुधन प्रदर्शनी में आने वाले पंजीकृत पशुपालकों के लिए प्रतिदिन इनाम निकालने का प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन के मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने ड्रा में पर्ची निकाली और विजेता पशुपालक पूंडरी निवासी राजकुमार को इनाम स्वरूप मिल्किंग मशीन दी।
2936total visits.
Without intrest getting loan is nicely favour & good example for dairy man.