हरियाणा: पशुधन प्रदर्शनी में अच्छी नस्ल के जानवरों को देख खुश हुए राज्यपाल सोलंकी

डेयरी टुडे नेटवर्क,
झज्जर, 28 अक्टूबर 2017,

हरियाणा के झज्जर में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती राज्य पशुधन प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदर्शिनी में आए उच्च नस्ल के पशुओं को देखकर उन्हें पूरा भरोसा हो गया है कि आने वाले दिनों में जिस तरह आसमान में सूर्य चमकता है उसी तरह पशुधन के मामले में हरियाणा देश में चमकेगा। कार्यक्रम में मौजूद पशुपालकों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा दुग्ध उत्पादन के मामले में प्रगति कर रहा है और वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा दुग्ध उत्पादन के मामले में टॉप पर होगा। राज्यपाल हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के विजन पर आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की परिकल्पना से राज्यपाल बेहद प्रभावित नजर आए।

राज्यपाल ने कृषि मंत्री धनखड़ की तारीफ की

राज्यपाल सोलंकी ने कहा कि उन्होंने अनेक सरकारें व मंत्री देखे हैं, लेकिन कृषि मंत्री धनखड़ के कार्यक्रम में आकर यह महसूस होता कि वे ऐसे मंत्री है जिनके पास न केवल अपने विभाग की पूरी जानकारी है। बल्कि उनके पास भविष्य की योजना भी है। उन्होंने बीते दिनों भिवानी में आयोजित स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं, ग्रवित व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर भी कृषि मंत्री की प्रशंसा की। साथ ही दुधारू पशुओं के पीजी कॉलेज खोलने की योजना को लेकर भी धनखड़ की कुशलता व दूरदृष्टि की सराहना की।

पूंडरी के राजकुमार को मिली ईनाम में मिल्किंग मशीन

कृषि मंत्री धनखड़ की पहल पर स्वर्ण जयंती राज्य पशुधन प्रदर्शनी में आने वाले पंजीकृत पशुपालकों के लिए प्रतिदिन इनाम निकालने का प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन के मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने ड्रा में पर्ची निकाली और विजेता पशुपालक पूंडरी निवासी राजकुमार को इनाम स्वरूप मिल्किंग मशीन दी।

Editor

View Comments

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

4 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

1 month ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

1 month ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

1 month ago