झारखंड: नए डेयरी प्लांट के राह की अड़चन दूर, 30 करोड़ अग्रिम पर सहमति

डेयरी टुडे नेटवर्क,
देवघर, 11 दिसंबर 2017,

देवघर के सारठ, साहिबगंज और पलामू में डेयरी प्लांट लगाने का रास्ता साफ हो गया है। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) की ओर से स्वीकृत नए डेयरी प्लांट खोलने के लिए झारखंड मिल्क फेडरेशन के पीएल एकाउंट में रखी राशि देने पर वित्त विभाग ने सहमति जता दी है। देवघर में सारठ के अलावा साहिबगंज एवं पलामू में डेयरी प्लांट के निर्माण के लिए बतौर अग्रिम 30.03 करोड़ रुपये दिए जा सकेंगे।

वित्त विभाग के इस परामर्श पर कृषि एवं गव्य विकास विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट को भेजा जा रहा है। कृषि मंत्री ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। 7 दिसंबर को वित्त विभाग ने नियम को शिथिल करते हुए कैबिनेट से स्वीकृत कराने का परामर्श दिया है। इसके बाद विभाग ने योजना एवं वित्त विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट में भेजने की तैयारी कर ली है। अगली बैठक में इस पर मुहर लगने की संभावना है। उसके बाद निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। जाहिर है कि साहिबगंज में प्रधानमंत्री जबकि सारठ एवं पलामू में कृषि मंत्री ने प्लांट निर्माण का शिलान्यास किया था। एक यूनिट की स्वीकृत राशि 36 करोड़ रुपये है।

काम के आधार पर ही मिलेगी शेष राशि

कैबिनेट को विभाग की ओर से भेजे जा रहे प्रस्ताव में इस बात का उल्लेख है कि अग्रिम राशि के पूर्णरूपेण व्यय के बाद और कार्य की प्रगति को देखते हुए ही आगे का भुगतान होगा। वित्त विभाग के परामर्श के आलोक में राज्य योजना एवं केंद्र प्रायोजित योजना के तहत झारखंड डेयरी डेवलपमेंट प्लान का क्रियान्वयन, नए डेयरी की स्थापना एवं अन्य परियोजना का समय से क्रियान्वयन हो जाए, इसलिए झारखंड कोषागार संहिता 2016 के नियमों को शिथिल किया गया है। अब झारखंड मिल्क फेडरेशन के पीएल एकाउंट की राशि को बैंक खाता में हस्तांतरित करने की स्वीकृति के साथ साथ भविष्य में भी फेडरेशन के बैंक खाता में ही राशि भेजने की स्वीकृति ली जा रही है। कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही आगे स्वत: बैंक खाता में राशि चली जाएगी।

मालूम हो कि सरकार ने बैंक खाता में राशि नहीं रखकर पीएल एकाउंट में राशि रखने का निर्णय लिया था। यही कारण था कि डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो सका था। कृषि मंत्री लंबे समय से इस मुद्दे पर वित्त विभाग के साथ पत्राचार कर रहे थे। झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बताया कि वित्त विभाग ने झारखंड मिल्क फेडरेशन के पीएल एकाउंट से बैंक अकाउंट में अग्रिम देने का परामर्श दे दिया है। कैबिनेट की अगली बैठक में स्वीकृति मिलते ही साहिबगंज, देवघर (सारठ) एवं पलामू में डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अभी तीनों यूनिट के लिए 30 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, उसके बाद कार्य की प्रगति के आधार पर आगे का भुगतान होगा।

2268total visits.

One thought on “झारखंड: नए डेयरी प्लांट के राह की अड़चन दूर, 30 करोड़ अग्रिम पर सहमति”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें