मुुंबई, 21 जुलाई 2017,
आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस जियो का बहुप्रतिक्षित 4जी फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे सस्ता 4जी फोन होगा। कंपनी इस फोन को फ्री में देगी, लेकिन फोन के लिए 1500 रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी।ये सिक्योरिटी अगले तीन सालों में ग्रहकों को लौटा दी जाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल इसी कार्यक्रम में कंपनी ने जियो नेटवर्क को लॉन्च किया था। जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में धूम मचा कर रख दी और सेक्टर की तस्वीर बदल कर रख दी।
आइए देखते हैं कैसे अगल है जियो का यह फोन-
फोन में खास फीचर वॉयस कमांड है जिसकी मदद से बोलकर कॉल किया जा सकता है। देश के अधिकतर फीचर फोन यूजर्स स्मार्टफोन यूजर्स से ज्यादा पैसे कॉलिंग और मैसेज के लिए खर्च करते हैं। इस फोन की खासियत है कि यह मेड इन इंडिया, मेड फार इंडिया और मेड बाई इंडिया है।
जियो का धना धना धन प्लान सिर्फ 153 रुपये में मिलेंगे। इस फोन के साथ लाइफटाइम फ्री कॉलिंग, 153 रुपये में अनलिमिडेट डाटा, मैसेज मिलेगा। 5 नंबर की को दबाए रखने पर इमरजेंसी मैसेज भेजा जा सकेगा। मैसेज में यूजर्स की लोकेशन भी होगी।
फोन की विशेषताएं
फोन में आपको अल्फान्यूमेरिकल की-पैड मिलता है। इसके साथ ही माइक्रोफोन स्पीकर और 4-वे नेविगेशन दिया गया है। फोन को एक कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है। साथ ही फोन में एफएम रेडियो, टॉर्च, जैसे फीचर भी दिए गए हैं। फोन में एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इसमें आपको 2.4 इंच का डब्लूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें आपको विजिए रियर कैमरा मिलेगा।
640total visits.