नई दिल्ली, 14 जुलाई, 2017
रिलायंस जियो के 500 रुपये वाले 4G LTE फोन की खबरें पिछले महीने से जोर पकड़ रही हैं. 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जेनेरल मीटिंग है. इस दौरान उम्मीद की जा रही है कि कंपनी सस्ता 4G फोन लॉन्च करेगी.
सूत्रों ने हमें बताया है कि 21 जुलाई को सस्ता 4G फोन लॉन्च होगा, लेकिन वो 500 रुपये का नहीं होगा. उनके मुताबिक 500 रुपये में किसी 4G LTE फोन की कल्पना नहीं की जा सकती है. हालांकि यह 2,000 रुपये से कम का होगा और संभवतः इसकी कीमत कंपनी 1,500 रुपये तक रखेगी.
टेक वेबसाइट्स पर इस इस सस्ते 4G हैंडसेट की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक होनी शुरू हो गई हैं. इस कथित लीक्ड फोटो में LYF ब्रांड का फोन देखा जा सकता है. हालांकि हमारे सूत्रों ने बताया है कि यह LYF ब्रांड से हट कर होगा.
लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स के मुताबिक इसकी स्क्रीन 2.4 इंच की होगी और इसके बटन्स में दो लैंग्वेज होंगे. इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा और 512MB रैम दिया जाएगा.
‘इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकेगा. इसमें एंट्री लेवल क्वॉल्कॉम का प्रोसेसर लगाया जा सकता है जिसे खासकर सस्ते 4G VoLTE फोन के लिए कस्टमाइज किया गया है’
इतना तय है कि यह 4G फीचर फोन होगा जिसमें इंटरनेट यूज तो किया जा सकेगा, लेकिन स्मार्टफोन की तरह नहीं. कंपनी इसके जरिए गांव के कस्टमर्स को टार्गेट करना चाहती है जो फिलहाल फीचर फोन यूज कर रहे हैं या उनके पास कोई फोन नहीं है.
सस्ते 4G फोन लॉन्च करने के बाद कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने सिम बेच सकेगी, क्योंकि उन फोन में जियो का सिम ही काम करेगा.
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…