डेयरी टुडे नेटवर्क,
जयपुर, 7 जून 2020,
कोरोना महामारी के दौरान डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में रोजगार तलाशने वालों के लिए राजस्थान सरकार नई योजना लेकर आई है। राजस्थान सरकार की इस स्कीम का नाम कामधेनु डेयरी योजना (Kamdhenu Dairy Scheme)। इस योजना के तहत राजस्थान की गहलोत सरकार देसी गायों का डेयरी फार्म खोलने का अवसर प्रदान कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि राज्य सरकार कामधेनु डेयरी योजना के तहत किसानों और पशुपालकों को कुल लागत का 90 फीसदी तक लोन भी दे रही है। इतना ही नहीं अगर किसान और पशुपालक अपना लोन समय पर चुका देते हैं तो उन्हें ब्याज पर 30 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाएगी। राजस्थान सरकार के इस पहल का उद्देश्य गांवों में ही युवाओं और जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध कराना है।
कामधेनु डेयरी योजना के तहत राज्य का कोई किसान और पशुपालक आवेदन कर सकता है। जयपुर के जिला कलक्टर एवं जिला गौपालन समिति के अध्यक्ष डॉ.जोगाराम ने बताया कि कामधेनु डेयरी योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार के लिए नवयुवक, महिलाएं, इच्छुक पशुपालक, गौपालक और कृषक पशुपालन विभाग की प्रजनन नीति अनुसार दूधारू देशी गौवंश का संर्वधन कर देसी उन्नत गौवंशों की डेयरी लगा सकते हैं। इस योजना के तहत डेयरी फार्म खोलने के आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून, 2020 है। पशुपालन विभाग की प्रजनन नीतियों के मुताबिक सरकार आवेदकों का चयन करेगी। इस स्कीम के तहत जो डेयरी खोली जाएंगीं, उनमें अच्छी नस्ल की और अधिक दूध देने वाली 30 देसी गाय रखनी होंगी। सफल आवेदक को बैंक के माध्यम से ऋण प्रदान किए जाने के बाद डेयरी प्रबंधन एवं गौ उत्पादों के संबंध मेंं प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन भी दिया जायेगा।
1 – किसान या पशुपालक के पास चारागाह के लिए 1 एकड़ जमीन होनी चाहिए।
2 – आवदेक को दूध या डेयरी कारोबार में 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
3 – इस प्रोजेक्ट की लागत 36 लाख है जिसका 10 फीसदी आवेदक को खुद जमा करना होगा। बाकी 90 फीसदी रकम बैंक से लोन मिलेगा।
4 – समय पर लोन चुकाने वालों को 30 फीसदी सब्सिडी का फायदा मिलेगा।
5 – डेयरी का संचालन स्थानीय निकाय के प्रतिबंधित सीमा क्षेत्र से बाहर किया जायेगा।
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, जयपुर उम्मेद सिंह ने बताया कि कामधेनु डेयरी योजना के अन्तर्गत इच्छुक लोगों को 30 जून 2020 तक निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को आवेदन करना होगा। प्रथम चरण में देसी नस्ल की गायें, जिनकी उम्र 5 वर्ष या दो ब्यांत (जो भी कम हो) होनी चाहिए एवं दुग्ध उत्पादन 10-12 लीटर प्रतिदिन होना चाहिए। प्रथम चरण में एक ही नस्ल की 15 दुधारू गाय एवं इसके 6 महीने बाद द्वितीय चरण में 15 देसी गौवंश क्रय करने होंगे। योजना के बारे में अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट www.gopalan.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त किए जा सकते हैं।
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
12149total visits.
Nice
9929647080
7021249744
7568687962
I want start dairy farm
Dairy farm lane ke inchhuk hai
Sir ya rajestan मैं hi या पूरा भारत mai
ये राजस्थान सरकार की योजना है…
Muje chahiye lon
Aamir kishan ko milega