डेयरी टुडे डेस्क,
नई दिल्ली, 20 सितंबर 2017,
इजरायल में एक भारतीय स्टार्टअप ने अपने आविष्कार से 40 देशों से आई 500 से ज्यादा कंपनियों को सकते में डाल दिया। किसानों को नियमित और स्थिर इनकम के लिए सस्ते मॉड्यूलर ग्रीन हाउस विकसित करने वाले इस भारतीय स्टार्टअप ने 42850 डॉलर (करीब 28 लाख रुपए) का नगद इनाम जीता और कॉम्पिटीशन का विजेता बना।
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक यह स्टार्टअप हैदराबाद का खेयती (Kheyti) है, जिसे मासचैलेंज इजरायल कॉन्टेस्ट में 10 अंतिम प्रतिभागियों में चुना गया। टॉप- 10 फाइनलिस्ट में एक अन्य भारतीय स्टार्टअप ‘सुकृति’ ने भी जगह बनाई जिसने स्मार्ट टायलेट केबिन डेवलप किया है। यह एक तरह से यूजर को सेनिटेशन का बेहतर आप्शन देने के लिए तैयार किया गया हाइजिन मेन्टेनेंस सिस्टम है।
भारतीय स्टार्टअप Kheyti को इजरायल में तीन महीने के सख्त प्रॉसेस से गुजरना पड़ा। इसके बाद वह एक इजरायल स्टार्टप के साथ इस साल के कॉन्टेस्ट में डायमंड विनर्स का अवार्ड शेयर किया। इन दोनों स्टार्टअप को 42,850 डॉलर का कैश प्राइज भी मिला। Kheyti ने यह सम्मान इजरायल के स्टार्टअप रिन्यूसेंसेस के साथ शेयर किया है। इजरायल में भारत के राजदूत पवन कपूर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि मुझे खुशी है कि मासचैलेंज अवार्ड में दो भारतीय स्टार्टअप टॉप 10 में रहे। और इनमें से एक Kheyti ने सम्मान प्राप्त किया।
युवा इंटरप्रोन्योयर्स की यह टीम छोटे किसानों को टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है। इस स्टार्टअप ने एक अफोर्डेबल ग्रीनहाउस इनबॉक्स डेवलप किया है। यह मॉड्यूलर ग्रीनहाउस सभी तरह की सर्विसेज से होगी। स्टार्टअप के दावे के अनुसार, इस ग्रीनहाउस में 90 फीसदी कम पानी की खपत में सात गुना ज्यादा उत्पादन होगा हौर इससे किसानों को एक स्थिर व नियमित इनकम होगी। Kheyti टीम ने अपने प्रजेनटेशन में कहा कि हमने लो-कॉस्ट फार्मिंग सॉल्यूशन डिजाइन, अडॉप्ट और लागू किया है। इससे छोटे किसानों को फायदा होगी। उनकी उपज बढ़ेगी और मुनाफा बढ़ेगा।
मास चैलेंज इजरायल एक स्टार्टअप फ्रेंडली एक्सीलेटर है। 2017 के अपने स्टाल से इस स्टार्टअप ने इस सप्लाह 1.43 लाख डॉलर का अवार्ड चार सबसे प्रभावशाली स्टार्टअप्स को दिए हैं। सभी 10 फाइनलिस्ट के साथ कैश प्राइज विनर्स पहले मासचैलेंज इजरायल यूएस ट्रीक में भाग लेंगे, जो कि नवंबर में संभावित है।
1363total visits.
Lovely
Hello sir…..i am food technologists the articles that i read above is turely innovative ….creation
Is this projects help in india
Abhishek ji, you must visit website http://www.kheyti.com