डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 26 अप्रैल 2020,
मोदी सरकार ने कुछ दिन पहले लॉकडाउन के दौरान किसानों की मदद के लिए ‘किसान रथ’ (Kisan Rath) मोबाइल ऐप लॉन्च किया था। कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कृषि उत्पादों के परिवहन हेतु ‘किसान रथ’ मोबाइल ऐप किसानों और व्यापारियों की पहली पसंद बन गया है। लॉन्च होने के एक हफ्ते के अंदर ही 1.5 लाख से अधिक किसानों और व्यापारियों ने ऐप पर पंजीकरण कराया है। बता दें कि पिछले हफ्ते कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ‘किसान रथ’ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया था, ताकि किसान कोविड-19 (COVID-19) के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान अपना माल घर मंडियों तक आसानी से पहुंचा सकें।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि किसान रथ मोबाइल ऐप पर अब तक 80,474 किसान और 70581 व्यापारी पंजीकरण कर चुके हैं। कृषि मंत्रालय ने कहा कि 5 ऑनलाइन ट्रक बुकिंग कंपनियों ने 5.7 लाख से अधिक ट्रकों को ऐप्प पर सूचीबद्ध किया है। नई प्रणाली से किसानों, ट्रांसपोर्टरों और एग्रीगेटर्स और सरकार सबके लिए लाभ होनेकी उम्मीद है।
लॉकडाउन के दौरान कृषि उत्पादों के परिवहन हेतु ‘किसान रथ’ मोबाइल एप बना किसानों और व्यापारियों की पहली पसंद…
एप लॉन्च होने के एक हफ्ते के अंदर ही 1.5 लाख से अधिक किसानों और व्यापारियों ने एप पर कराया पंजीकरण…#KisanRathMobileApp #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/UgCVFDILBq
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) April 25, 2020
किसान रथ ऐप पर किसानों को माल की मात्रा का का ब्यौरा देना होगा। उसके बाद परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली नेटवर्क कंपनी किसानों को उस माल को पहुंचाने के लिए ट्रक और किराये का ब्यौरा दिया जाएगा। पुष्टि मिलने के बाद, किसानों को ऐप पर ट्रांसपोर्टरों का विवरण मिलेगा और वे ट्रांसपोर्टरों के साथ बातचीत कर सकते हैं और उपज को मंडी तक पहुंचाने के लिए सौदे को अंतिम रूप दे सकते हैं।
किसान रथ ऐप को एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टाल करें। इसके बाद ऐप को खोलने पर भाषा का चयन करें। इसके बाद वहां फॉर्मर, ट्रेडर व सर्विस प्रोवाइडर नाम से तीन विकल्प दिखेंगे। किसानों को फॉर्मर पर क्लिक करके ऑनलाइन लॉगिन करना है। इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करके नाम, पता, मोबाइल नंबर, जिला, तहसील व राज्य आदि जानकारी भरनी है। सबमिट करते ही किसान का रिजस्ट्रेशन हो जाएगा।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
911total visits.