डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 18 सितंबर 2019,
मोदी सरकार त्योहारी सीजन से पहले किसानों को सौगात देने जा रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही किसानों को किसान सम्मान निधि की दूसरी और तीसरी किश्त मिल सकती है। इसके लिए वित्त मंत्रालय ने कृषि मंत्रालय को निर्देश दिया है। इसके तहत इस साल की पीएम किसान योजना की दो किश्त ट्रांसफर करने के लिए कहा गया है। इसका अर्थ है किसानों के बैंक अकाउंट में एक साथ 4 हजार रुपये जमा होने वाले हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के तहत किसानों को 3 किश्तों में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं।
मोदी सरकार ने इस योजना के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 75 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है। हालांकि खर्च 87 हजार करोड़ रुपए होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक कृषि मंत्रालय को 30 सितंबर तक लाभार्थी किसानों को बैंक खातों में दो-दो हजार की दो किश्तें जारी करने का निर्देश दिया गया है।
पीएम किसान सम्मान निधि का एलान सरकार ने अंतरिम बजट में किया था।
अब तक पीएम किसान योजना के जरिए 6.47 करोड़ किसानों के अकाउंट में पहली किश्त चली गई है। वहीं दूसरी किश्त 3.83 करोड़ किसानों को ही गई है। फेस्टिवल सीजन से पहले किसानों को पीएम किसान योजना की किश्तें मिलने से खपत बढ़ने का अनुमान है। दरअसल ग्रामीण खर्च बढ़ने से खपत बढ़ेगी जिसका सीधा असर विकास दर पर पड़ता है। सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत सभी किसानों को शामिल कर लिया है।
जाहिर है कि पहले सिर्फ 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानों को ही इसका लाभ दिया जाता था। लेकिन अब सभी किसानों को इसके तहत लाया गया है। आप पीएम किसान योजना से जुड़ी हर जानकारी https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर ले सकते हैं। इस वेबसाइट पीएम किसान योजना से जुड़े राज्यों और किसानों की लिस्ट भी है।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
1484total visits.