डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 12 मई 2020,
दिल्ली-एनसीआर में गिर गाय (Gir Cow) के शुद्ध ऑर्गेनिक A2 दूध (A2 Milk) के आपूर्तिकर्ता क्षीरधाम डेयरी ने अब हरी सब्जियों की होम डिलीवरी भी शुरू की है। उपभोक्ता ग्रीन और फ्रेश वेजिटेबल्स (Fresh Vegetables) के लिए क्षीरधाम डेयरी के मोबाइल ऐप पर ऑर्डर दे सकते हैं। अगले दिन सुबह क्षीरधाम डेयरी (Ksheerdham Dairy) के डिलीवरी ब्वॉय उनके घरों तक ताजा सब्जियां पहुंचा देंगे। दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में लोगों ने क्षीरधाम डेयरी से दूध के साथ-साथ ताजा सब्जियां मंगवाना भी शुरू कर दिया है।
जाहिर है कि कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन लगातार लोगों से अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। हालांकि सब्जी और दूध के साथ अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानें खुली हुई हैं। इन परिस्थितियों में क्षीरधाम डेयरी की तरफ से पहले ही गिर गाय के शुद्ध दूध की डिलीवरी बढ़ा दी गई है। लेकिन अब क्षीरधाम (Ksheerdham) प्रबंधन ने दूध के साथ ताजा सब्जियों की सप्लाई भी शुरू की है, ताकि लोगों को घर बैठे हरी सब्जियां मिलें और उन्हें बाजार जाने की आवश्यकता नहीं पड़े।
क्षीरधाम डेयरी प्रबंधन ने Dairy Today के अनुसार इन सब्जियों को शहर के प्रदूषण से मीलों दूर, पूर्णत: प्राकृतिक वातावरण में कंपनी के खुद के खेतों में ऑर्गेनिक तरीके से उगाया जा रहा है, यानि खेती के दौरान केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इन खेतों से हर दिन ताजा और हरी सब्जियां क्षीरधाम अपने उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवा रही है। कंपनी प्रबंधन के मुताबिक उनका उद्देश्य दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुड़गांव के लोगों को ऑर्गेनिक तरीके से उगाई गई, ताजी और पूर्ण शुद्धता के साथ सब्जियां उपलब्ध कराना है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी सब्जियों को पोटाशियम परमैगनेट कैमिकल से सैनिटाइज करने के बाद ही होम डिलीवरी की जा रही है, ताकि जो भी सब्जी लोगों के घरों और किचन तक पहुंचे, वह पूरी तरह से स्वच्छ और शुद्ध हो। दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ता क्षीरधाम डेयरी के ऐप पर क्लिक कर अपना ऑर्डर दे सकते हैं। – क्षीरधाम डेयरी ऐप
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
देखिए वीडियो : जानिए मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज में डेयरी और पशुपालन सेक्टर को मिली कितने हजार करोड़ रुपये की मदद
2735total visits.
D9 you deliver in Mumbai?
युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली और स्वदेशी को बढ़ावा देने वाली डेयरी टुडे टीम का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद।