लखनऊ, 17 जुलाई 2017
लखनऊ के जॉपलिंग रोड स्थित पराग डेयरी पर सोमवार को एफएसडीए की टीम ने छापा मारा. पराग डेयरी उत्तर प्रदेश की एक बड़ी डेयरी है और इसका नियंत्रण के हाथों में है। एफएसडीए की 8 सदस्यीय टीम ने पराग डेयरी में तौयार होने वाले दूध, दही, पनीर, घी आदि तमाम खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए. एफएसडीए की टीम में शामिल कर्मचारियों के अनुसार इन सैंपल की जांच पड़ताल के लिए लैब में भेजा जाएगा. जहां पर जांच की रिपोर्ट आने के बाद यदि कोई खामी पाई जाती है तो उचित कार्यवाही की जाएगी.
इस दौरान एफएसडीए की शशि पांडेय ने बताया कि दूध के तीन सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये रूटीन सैंपलिंग है. डेयरी में हमेशा सैंपलिंग होती रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक से दो महीने के अंतराल में सैंपलिंग होती रहती है. इस दौरान चेक किया जाता है कि दूध की गुणवत्ता में कोई कमी तो नहीं है. बताया जा रहा है कि जल्द ही निजी डेयरियों पर भी एफएसडीए इसी तरह छापेमारी कर सैंपल एकत्र करेगी।
403total visits.