Dairy Farm खोलने के लिए 7 लाख रुपये तक का लोन और 25% सब्सिडी भी, पढ़िए पूरी खबर

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली/लखनऊ, 3 जुलाई 2019,

डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में किस्मत अजमाने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार की डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट स्कीम बहुत ही लाभदायक है। सरकार की इस स्कीम के तहत पशुधन विभाग 10 भैंस का Dairy Farm खोलने के लिए सात लाख रुपये का ऋण मुहैया कराएगा। डीईडीएस स्कीम में समाज के हर तबके के लिए सब्सिडी का प्रावधान है। केंद्र सरकार ने डेयरी विकास के लिए इस योजना को इस प्रकार बनाया है कि इसका लाभ सभी को मिले।

अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां गांवों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने वाली सभी सरकारी योजनाएं पिछले साल से बंद हो चुकी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में यहां यहां राज्य सरकार ने कामधेनु और मिनी कामधेनु योजनाएं संचालित की थीं। लेकिन इस योजना में भी भैंस का Dairy Farm खोलने वालों को खुद के पास से मोटी रकम लगानी होती थी। जमीन भी बंधक होती तो तमाम शर्ते थीं, जिसको हर डेयरी किसान आसानी से पूरी नहीं कर पाता था। यह योजनाएं जब शुरू हुई तो छोटी डेयरी की योजनाएं खत्म हो गईं। करीब एक साल पहले यह बड़े प्रोजेक्ट भी बंद हो गए।

अब केंद्र सरकार ने गांवों में लोगों को रोजगार मुहैया कराने के साथ ही दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट स्कीम शुरू की है। डीईडीएस के तहत सरकार की ओर से फाइल मंजूर होते ही दो दिन के अंदर सब्सिडी भी मिल जाती है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 25 प्रतिशत और महिला व एससी वर्ग के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाएगी। यह सब्सिडी संबंधित डेयरी संचालक के ही खाते में रहेगी।

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक जरूर करें….

Editor

View Comments

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

2 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago