डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली/लखनऊ, 3 जुलाई 2019,
डेयरी फार्मिंग के क्षेत्र में किस्मत अजमाने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार की डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट स्कीम बहुत ही लाभदायक है। सरकार की इस स्कीम के तहत पशुधन विभाग 10 भैंस का Dairy Farm खोलने के लिए सात लाख रुपये का ऋण मुहैया कराएगा। डीईडीएस स्कीम में समाज के हर तबके के लिए सब्सिडी का प्रावधान है। केंद्र सरकार ने डेयरी विकास के लिए इस योजना को इस प्रकार बनाया है कि इसका लाभ सभी को मिले।
अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां गांवों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने वाली सभी सरकारी योजनाएं पिछले साल से बंद हो चुकी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में यहां यहां राज्य सरकार ने कामधेनु और मिनी कामधेनु योजनाएं संचालित की थीं। लेकिन इस योजना में भी भैंस का Dairy Farm खोलने वालों को खुद के पास से मोटी रकम लगानी होती थी। जमीन भी बंधक होती तो तमाम शर्ते थीं, जिसको हर डेयरी किसान आसानी से पूरी नहीं कर पाता था। यह योजनाएं जब शुरू हुई तो छोटी डेयरी की योजनाएं खत्म हो गईं। करीब एक साल पहले यह बड़े प्रोजेक्ट भी बंद हो गए।
अब केंद्र सरकार ने गांवों में लोगों को रोजगार मुहैया कराने के साथ ही दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट स्कीम शुरू की है। डीईडीएस के तहत सरकार की ओर से फाइल मंजूर होते ही दो दिन के अंदर सब्सिडी भी मिल जाती है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 25 प्रतिशत और महिला व एससी वर्ग के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाएगी। यह सब्सिडी संबंधित डेयरी संचालक के ही खाते में रहेगी।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक जरूर करें….
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
View Comments
Nice
I want to start dairy form in lakhimpur kheri so please provide me full detail at my whatsapp and calling no.8299434944
Sir dayri fhorm start Karana he
1000000
500000
यह स्किम महाराष्ट्र के लिये है क्या?
Dairy loan kha se meliga
yes
9369532265
Sir ...West Bengal Purulia se bol rahe the dairy farm ke liye loan chahiye kya karna padega
अमृत जी आप अपने जिले के पशुपालन विभाग या डेयरी विभाग से संपर्क करें और डीईडीएस योजना के बारे में जानकारी मांगे। आपको वहीं से पूरी जानकारी मिलेगी
Dairy