डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 15 अप्रैल 2020,
पूरा भारत उस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। मोदी सरकार ने देश में लागू लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक के लिए कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं, जिसमें कृषि, डेयरी, पशुपालन क्षेत्र को लेकर अहम छूटें दी गई हैं। बैसाखी के बाद शुरू हुए फसल काटने के मौसम को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये राहत दी हैं। खेती से जुड़े क्षेत्र में दी गई ये छूट उस शर्त का हिस्सा है, जिसमें एक हफ्ते तक हर जिले-थाने का मापन किया जाना है। यानी इन छूट को राज्य और जिला प्रशासन 20 अप्रैल के बाद जारी कर पाएंगे, वो भी तब जब किसी जिले में कोरोना का खतरा बिल्कुल नहीं होगा।
• दूध की सप्लाई, डिस्ट्रिब्यूशन को मंजूरी.
• मिल्क प्लांट सप्लाई कर सकेंगे.
• गौशाला की सुविधा जारी रहेगी.
• मुर्गी पालन को मंजूरी.
• किसानों-मजदूरों के द्वारा खेत में कामकाज जारी रहेगा.
• जो एजेंसियां खेती से जुड़े प्रोडक्ट, एमएसपी को लेकर काम कर रही हैं वह चालू रहेंगी.
• केंद्र सरकार, राज्य सरकार या APMC के अंतर्गत आने वाली सभी मंडी खुली रहेंगी.
• खेती में काम आने वाली मशीनों की दुकानें, स्पेयर पार्ट्स की दुकान खुली रहेंगी.
• फर्टिलाइजर-बीज की दुकानें, प्रोडक्शन और सप्लाई जारी रहेगी.
• फसल कटाई से जुड़ी मशीनों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की इजाजत
• मछली पालन से जुड़ी चेन, सेल, मार्केंटिंग, हार्वेस्टिंग की सुविधा जारी रहेंगी.
• मछली के प्रोडक्ट्स की सप्लाई भी जारी रहेगी.
• मछली पालन से जुड़े मजदूरों को आने-जाने दिया जाएगा.
चाय-कॉफी-रबर का प्लांटेशन जारी रहेगा. लेकिन 50 फीसदी तक ही कर्मचारियों को ही इजाजत.
चाय-कॉफी-रबर की सप्लाई, सेल को मंजूरी.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया था। देश में अब 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है, यानी कुल 40 दिनों तक लोगों को लॉकडाउन में रहना होगा।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 6 नवंबर 2024, आज हम आपको अहमदाबाद के रहने वाले…
डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली/लखनऊ, 26 अक्टूबर 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2024, देश में त्योहारी सीजन चल…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…
View Comments