डेयरी टुडे नेटवर्क,
मानसा, 16 अक्टूबर 2017,
पंजाब खाद्य सुरक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मानसा के गांव नाहरा की एक डेयरी सेे 450 लीटर नकली दूध और इसे तैयार करने वाला केमिकल बरामद किया है। सहायक फूड कमिश्नर अमृतपाल सिंह सोढ़ी और फूड सेफ्टी अफसर चरणजीत सिंह ने टीम समेत रविवार सुबह गांव नाहरा में सुखजिंदर सिंह की दूध की डेयरी पर छापा मारा। मौके से नकली दूध, 220 लीटर पास ऑयल, 2 कट्टे 35 किलो न्यूट्रीलाइजर, 25 कट्टे मल्टोडोक्सटराइन बरामद किया गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बरामद दूध के सैंपल भरे और बाकी सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
सहायक फूड कमिश्नर अमृतपाल सिंह और फूड सेफ्टी अफसर चरणजीत सिंह ने बताया कि सेहत विभाग को सूचना मिली थी कि गांव नाहरा में डेयरी की आड़ में नकली दूध तैयार किया जा रहा है। इसे लेकर डेयरी मालिक सुखजिंदर सिंह की डेयरी पर छापा मारा गया। वहां से उक्त सामान बरामद किया गया। पकड़े गए मैटीरियल के नमूने भर लिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
डीएसपी संजीव गोयल ने कहा कि आरोपी सुखजिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं डेयरी मालिक ने कहा कि जो सामान पकड़ा गया है, उससे नकली दूध तैयार नहीं किया जा रहा था।
1248total visits.