डेयरी टुडे नेटवर्क,
आणंद/नई दिल्ली, 26 जून 2021,
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के कार्यकारी निदेशक मीनेश शाह ने छह महीने के लिए बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है। एनडीडीबी ने एक बयान में कहा कि वर्षा जोशी का 31 मई को कार्यकाल समाप्त होने के बाद मीनेश शाह ने उनका स्थान लिया है। उन्होंने एक जून से अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया और छह महीने या अगले आदेश तक अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे।
Shri Meenesh C Shah (@ShahMeenesh), Executive Director, NDDB has taken over additional charge of the post of Chairman, NDDB with effect from 1st June, 2021. pic.twitter.com/UeBXSREMPj
— National Dairy Development Board (@NDDB_Coop) June 25, 2021
आपको बता दें कि मीनेश शाह का डेयरी क्षेत्र में 35 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह अंतर्राष्ट्रीय डेयरी महासंघ (आईडीएफ) की भारतीय राष्ट्रीय समिति (आईएनसी) के सदस्य सचिव हैं और आईडीएफ की डेयरी नीति और अर्थशास्त्र पर स्थायी समिति के सदस्य भी हैं। मीनेश शाह ने शेठ एमसी कॉलेज ऑफ डेरी साइंस (आणंद कृषि विश्वविद्यालय), आणंद से बीएससी की डिग्री प्राप्त की है और इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आणंद (इरमा) से ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया है।
2242total visits.
मुझे corn silage प्रोडक्शन की प्लांट लगाना है हरियाणा में क्या सरकार सब्सिडी और योजना के लाभ मिलेंगे परकाश डालिए