छत्तीसगढ़ : वामा डेयरी ने महासमुंद में शुरू की दूध की बिक्री, जल्द पूरे राज्य में होगी सप्लाई

डेयरी टुडे नेटवर्क,
महासमुंद (छत्तीसगढ़), 1 नवंबर 2017,

वामा डेयरी ने मंगलवार से महासमुंद शहर में दूध की बिक्री शुरू की है। जल्द ही वामा डेयरी के दूध को पूरे छत्तीसगढ़ में सप्लाई किया जाएगा। दरअसल वामा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड ने महासमुंद के तुमगांव में अत्याधुनिक डेयरी प्लांट लगाया है, जहां से दूध को प्रोसेसिंग कर गाया दूध के नाम से लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा। डेयरी के डायरेक्टर प्रशांत धारीवाल, मोहित धारीवाल और जीएम किरण शर्मा ने बताया कि प्लांट की क्षमता 50 हजार लीटर है, जिसे 1 लाख लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

प्रशांत ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिला सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक है। यहां से दूध रायपुर, भिलाई के प्रोसेसिंग यूनिटों में भेजा जाता है। यही कारण है कि हमने किसानों के लिए उनके घर में ही प्रोसेसिंग यूनिट तैयार किया है, तािक किसानों के दूध को उनके घर से ही खरीदा जा सके और लोगों को बेहतर दूध उपलब्ध कराया जा सके।

वामा डेयरी के डायरेक्टर मोहित धारीवाल ने बताया कि जल्द ही रायपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में दूध एवं अन्य उत्पादों का विक्रय शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वामा डेयरी के चार प्रोडक्ट गाया रिच, गाया क्लािसक, गाया प्योर और गाया लाइट नामक चार प्रोडक्ट उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है।

4559total visits.

17 thoughts on “छत्तीसगढ़ : वामा डेयरी ने महासमुंद में शुरू की दूध की बिक्री, जल्द पूरे राज्य में होगी सप्लाई”

  1. Cattel प्लांट है पसुआहार ले जाया

  2. सर मेरे घर मे प्रतिदिन 10 लीटर दूध होता है।
    जिसे गांव में ही दूध लेने वेक को 25 रुपया लीटर मे देते है।
    और गांव में लगभग 50 लीटर दूध गाय भैस के होता है जिसे गांव में ही दूध वेक को बेच देते है।

    कृपया दूध संग्रहण केंद्र खोलने की कृपा करें जिससे उचित दाम मिल सके ।
    धन्यवाद
    ग्राम-जरौद ,पोस्ट -फरफौद , तह -आरंग , जिला रायपुर छ. ग.

  3. सर मैं गाया घी का डीलर हूं रायपुर पुरानी बस्ती थाने के पास पतंजलि स्वदेशी केंद्र से मैं गाया घी बेचता हूं मुझे एक बैनर की जरूरत है तथा आपके प्लांट के बारे में जानकारियां चाहता हूं कुछ पेपलेट होगा तो भिजवाएं गाया मिल्क एजेंसी खोलने के लिए क्या शर्ते हैं कृपया बताइए

  4. Sir main Janjgir se hu, aapki company interested hai to main milk collection kr skta hu, and I am also interested your distributership. Cont. 7000463601

  5. Sir main Janjgir se hu, aapki company interested hai to main milk collection kr skta hu, and I am also interested your distributership. Cont. 7000463601

  6. सर जी मै वामा डेयरी में जेब करना चाहता हूँ, मेंने न्यूज पेपर में इसका एड देखा था पिलिज़ काल मी नं. 7693096523

  7. All are in private sector only Governmen t having no plan to establish Government dairy to control pricces of milk.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें