इस मौसम में दुधारु पशुओं दें यूरिया उपचारित चारा, होंगे कई फायदे

डेयरी टुडे नेटवर्क,

गर्मी के मौसम में दूध देने वाले पशुओं की विशेष देखभाल की जरूरत होती है। सही तरीके से ध्यान न देने पर Milk Production तो कम होगा ही साथ ही पशुओं के बीमार होने का भी अंदेशा बना रहेगा। दुधारु पशुओं के पौष्टिक आहार और पानी के साथ यूरिया उपचारित भूसा देकर दुग्ध उत्पादन समान बनाए रखा जा सकता है। इससे भूसे में 5 फीसदी प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है।

गर्मी में जरूरी होता है कि दुधारू पशुओं को तेज धूप से बचाएं। 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान ही उपर्युक्त होता है। गर्मियों में मेटाबॉलिक रेट बढ़ जाता है। तापमान बढ़ने से एनर्जी लॉस शुरू हो जाता है। पशु चिकित्सकों के मुताबिक दूध का उत्पादन जानवर की ऊर्जा बचाने पर निर्भर करता है। जितनी ऊर्जा बचाएंगे, उतनी ही उत्पादन क्षमता बढ़ेगी।

क्या-क्या करना चाहिए-

  • जानवरों को तेज धूप में नहीं छोड़ना चाहिए।
  • पशुओं को छायादार, साफ-सुथरे व हवादार स्थान पर रखना चाहिए।
  • पशुओं को खुले में घुमाना भी चाहिए।
  • पशु जितना दूध देता है उससे आधी मात्रा में खली चुनी दाना देना चाहिए।
  • दिन में चार बार में 80 से 90 लीटर पानी पिलाना चाहिए।

भैंसों को सुबह-शाम नहलाना लाभदायक होता है। इसके लिए बेलोइंग टैंक बनाना चाहिए। यथासंभव पंखा और कूलर लगा देना चाहिए। बछड़ों को कृमिनाशक दवाई देना चाहिए। क्याेंकि अधिकांश बछड़ों की मौत पेट में कृमियों की वजह से होती है। पशु चिकित्सकों के मुताबिक गर्मियों में हरा चारे की मात्रा कम होने से दाना-खली की मात्रा बढ़ा देना चाहिए।

 

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

4214total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें