डेयरी टुडे नेटवर्क,
भोपाल, 6 अक्टूबर 2019,
जनता पर फिर मंहगाई की मार लगी है। मध्य प्रदेश के सहकारी दुग्ध संघ के अंतर्गत आने वाले सांची दूध के बढ़े हुए दाम रविवार से लागू हो गए हैं। अब प्रदेश की जनता को सांची का दूध 2 रुपये प्रति लीटर और महंगा मिलेगा। सांची के सांची गोल्ड, स्टैंडर्ड समेत दूध के अन्य वेरिएंट के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। जबकि सबसे ज्यादा दाम चाय स्पेशल दूध के बढ़ाए गए है। अब चाय स्पेशल दूध का एक लीटर का पैकेट 35 की बजाए 40 रुपए में मिलेगा। यानी प्रतिलीटर पर सीधे-सीधे 5 रुपए की वृद्धि की गई है।
हालांकि 200 मिलीलीटर के छोटे पैकेट में आने वाले दूध के दामों में वृद्धि नहीं की गई है। 200 ML का पैकेट 8 रुपये में ही मिलेगा। 4 महीनों के अंदर सांची दूध के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं। जिन दूध के पैकेट पर पुरानी दरें छपी होंगी वो रद्द मानी जाएंगी और उपभोक्ताओं को नई कीमत पर ही दूध खरीदना होगा, लेकिन जिन उपभोक्ताओं 16 सितंबर से 15 अक्टूबर तक की अवधि के अग्रिम कार्ड बनवाए है, उन्हें फिलहाल पुरानी रेट में ही दूध मिलेगा।
इस संबंध में दुग्ध संघ के प्रभारी विपणन अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि ये आदेश सिर्फ भोपाल दुग्ध संघ के अंतर्गत आने वाले जिलों में ही लागू होगा। भोपाल दुग्ध संघ में राजधानी समेत आसपास के 12 जिले आते हैं। वहीं दूध के बढ़े दामों से प्रदेश की जनता भी परेशान दिखाई दे रही है। बता दें, दूध और दुग्ध उत्पादों में हो रही मिलावट के सामने आने के बाद पैकेट बंद दूध की बिक्री में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में जिस तरह से दूध के दामों में वृद्धि हो रही है, यह आम जनता की जेब और उनके दिमाग दोनों पर असर डाल रही है।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
2524total visits.
Bihar me v badhna chiye ji