Milk Price Hike: पराग दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़ गए दाम

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 18 जून 2024

अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) के बाद अब पराग के दूध (Parag Milk) भी महंगे हो गए हैं। पराग ने दूध के एक लीटर पैकेट के दाम 2 रुपये बढ़ा दिए हैं ज‍बकि आधा लीटर वाले पैकेट के दाम में 1 रुपये की बढ़ोतरी की है।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार (14 जून) की शाम से लागू हो गई हैं। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में दूध की कीमतों को लेकर लोगों को महंगाई का झटका लगा था। 3 जून से अमूल ने दूध की कीमतों में 2 से 3 रुपये/लीटर की बढ़ोतरी की थी, जबकि मदर डेयरी ने भी सभी तरह के दूध की कीमतें 2 रुपये/लीटर बढ़ा दी थी।

कौन-सा दूध अब कितने में मिलेगा?
• ताजा बढ़ोतरी के बाद पराग टोंड मिल्क का 1 लीटर वाला पैकेट अब 54 रुपये की बजाय 56 रुपये में मिलेगा।
• वहीं पराग गोल्ड के 1 लीटर वाले पैकेट के लिए ग्राहकों को 66 रुपये की बजाय 68 रुपये देने होंगे।
• पराग गोल्‍ड आधा लीटर वाले पैकेट का दाम 33 रुपये से बढ़ा कर 34 रुपये कर दिया गया है।
• आधा लीटर स्‍टैंडर्ड मिल्‍क अब 30 की बजाय 31 रुपये में, जबक‍ि टोंड मिल्‍क 27 की बजाय 28 रुपये में मिलेगा।

Editor

Share
Published by
Editor

Recent Posts

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

1 day ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

3 days ago

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

2 weeks ago