दूध के दाम नहीं मिलने से दुग्ध उत्पादक परेशान, सड़क पर दूध फैलाकर विरोध जताया

डेयरी टुडे नेटवर्क,
मुरैना, 23 दिसंबर 2017,

दूध के उचित दाम नहीं मिलने के विरोध में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के किसानों ने सड़क पर कई लीटर दूध बहाकर प्रदर्शन किया। मुरैना में किसानों के नेता किशोर महेश्वरी एवं भूपेंद्र बघेल ने कहा, ‘सबलगढ़ इलाके में किसानों ने अपने दूध के उचित दाम नहीं मिलने के कारण अपना दूध सड़क पर बहा दिया.’ उन्होंने आरोप लगाया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद बड़े डेयरी उत्पादक चाहते हैं कि किसान उन्हें 50 रुपये प्रति लीटर की बजाय 35 रुपये प्रति लीटर दूध बेचें, जिससे किसानों को दूध का व्यवसाय करने में नुकसान हो रहा हैॉ।

उन्होंने कहा कि किसानों को एक लीटर दूध के कम से कम 50 रुपये प्रति लीटर मिलना ही चाहिए. इन दोनों नेताओं ने कहा कि बड़े डेयरी उत्पादकों का तर्क है कि जीएसटी लगने से उनके डेयरी उत्पादों के दाम बढ़ गए हैं, जिसके कारण उनकी बिक्री में कमी आई है। इससे डेयरी उत्पादकों को घाटा हो रहा है और इस घाटे को पूरा करने के लिए वे किसानों से कम कीमत पर दूध खरीदना चाहते हैं। महेश्वरी एवं बघेल ने बताया, ‘हम (किसान) अब दूध बेचना बंद कर देंगे और अपने आंदोलन को और तेज कर देंगे.’

2757total visits.

2 thoughts on “दूध के दाम नहीं मिलने से दुग्ध उत्पादक परेशान, सड़क पर दूध फैलाकर विरोध जताया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें