डेयरी टुडे नेटवर्क,(www.dairytoday.in)
सूरत, 25 जुलाई, 2020,
गूजरात के तापी जिले में दुग्ध उत्पादकों ने हजारों लीटर दूध सड़क पर बहा दिया। दरअसल तापी जिले की सुमूल डेयरी ने आसपास के जिलों के दुग्ध उत्पादकों से दूध खरीदना बंद कर दिया है। इससे नाराज दूध उत्पादकों ने शुक्रवार को सुमूल डेयरी के सामने ही दूध बहाकर किया अपना विरोध जताया। बता दें कि हाल ही में सुमूल डेयरी के संचालकों ने यह कहते हुए दूध खरीदने से मना कर दिया कि उनका दूध अच्छी क्वॉलिटी का नहीं हैं।
सुमूल डेयरी के सामने दूध बहाकर विरोध जताने वाले तमाम दूध उत्पादकों का कहना है कि सुमूल डेयरी कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक उनसे दूध खरीदना बंद कर दिया है। सबसे परेशानी वाली बात ये है कि जिस सुमूल डेयरी ये डेयरी किसान वर्षों से दूध देते आ रहे हैं, वही कंपनी अब दूध की खराब क्वॉलिटी का उन पर झूठा आरोप लगा रही है। जबकि, हकीकत ये है कि कोरोना के चलते दूध की मांग कम हो गई है और कंपनी अपने नुकसान की भरपाई के लिए पशुपालकों से दूध नहीं खरीद रही है। दुग्ध उत्पादकों का कहना है कि सुमूल डेयरी के इस फैसले से कई जिलों के हजारों-हजार पशुपालकों के लिए जीवन-यापन कठिन हो गया है।
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…