देश में दूध की उत्पादकता बढ़ाने पर केंद्र सरकार का जोर

डेयरीटु़डे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 29 दिसंबर 2017,

किसानों की आमदनी को दोगुना करने में पशुपालन और दुग्ध उत्पादन बडी भूमिका निभा रहा है।केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक तकनीक के सहारे पशुधन विकास और दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने की योजना को तेजी से लागू किया जा रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि सरकार का जोर दुधारू पशुओं में उत्पादकता बढ़ाने और किसानों को उसके दूध का उचित मूल्य दिलाने पर रहेगा। कृ्षि मंत्री गुरुवार को यहां कृषि मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में बोल रहे थे।

 दुग्ध कारोबार में असीम संभावनाएं

सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लेने वाले सांसदों से मिलने वाली परामर्श को स्वीकार किया गया। सिंह ने कहा कि दुग्ध कारोबार में वैश्विक स्तर पर उद्यमियों के लिए संभावनाएं उभरकर सामने आई हैं। कृषि मंत्री सिंह ने कहा कि डेयरी विकास के लिए तीन परियोजनाएं हैं, जिन्हें सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। पहला, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड राज्यों के सहयोग से चला रहा है। जबकि दूसरा राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम है, जिसे नाबार्ड राज्यों के सहयोग से जिलों में राष्ट्रीय कृत बैंकों के माध्यम से किया जा रहा है।
लेकिन तीसरी परियोजना डेयरी प्रसंस्करण और ढांचागत विकास के लिए है, जिसमें किसानों की आमदनी को बढ़ाने पर सारा जोर है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2017-18 में की गई। कृषि मंत्री सिंह ने बताया कि पिछले 15 सालों में भारत दुग्ध उत्पादन में दुनिया में अव्वल बना हुआ है। वर्ष 1960 के दशक में जहां दूध का उत्पादक 1.7 से 2.2 करोड़ टन था, वह आज बढ़कर 16.37 करोड़ टन पहुंच गया है।

सात करोड़ ग्रामीण डेयरी व्यवसाय से जुड़े

दूध की प्रति व्यक्ति उपलब्धता 351 ग्राम रोजाना हो गई है। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि भूमिहीन व सीमांत किसानों के लिए डेयरी कारोबार जीवनयापन व खाद्य सुरक्षा का जरिया बन चुका है। देश में तकरीबन सात करोड़ ऐसे ग्रामीण किसान डेयरी कारोबार से जुड़े हुए हैं। इनके पास देश की कुल गायों का 80 फीसद हैं। प्रोटीन के प्रति बढ़ते रुझान से दूध की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। इसलिए दूध उत्पादन के क्षेत्र में उद्यमिता विकास की संभावनाएं बढ़ी हैं।

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

4 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

4 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

4 weeks ago