पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर राष्ट्र को समर्पित किया सरदार सरोवर बांध, कहा- बांध से दूर होगी सूखे-बाढ़ की समस्या

डेयरी टुडे डेस्क,
17 सितंबर 2017,

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 67वें जन्मदिन पर देश को सरदार सरोवर बांध के रूप में एक बड़ी सौगात दी। 56 साल बाद पूरे हुए देश के सबसे ऊंचे बांध का उद्घाटन करने वाले पीएम ने दभोई में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने यहां बांध के बनने में आई परेशानियों समेत इससे देश को होने वाले फायदे भी गिनवाए। पीएम ने कहा कि वे पानी के कमी के दर्द को महसूस कर सकते हैं, क्योंकि इसका सामना वे खुद भी कर चुके हैं। अब नर्मदा पर इस बांध के बन जाने के बाद बाढ़ और सूखे की समस्या हल हो पाएगी।

उन्होंने कहा कि पहले भारत-पाक सीमा तक पीने का पानी बीएसएफ तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों ऊंट लगाने पड़ते थे, हमने उन तक नर्मदा का पानी पहुंचाया। मोदी ने कहा कि बांध को लेकर आई सबसे बड़ी परेशानियों में से एक ये भी थी कि विश्व बैंक ने पर्यावरण का हवाला देकर योजना से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे, लेकिन सरकार ने इसे बनाकर ही दम लिया। बांध के खिलाफ कई षडयंत्र किए गए, लेकिन दृढ़ संकल्प लिया गया और इस चुनौती से पार पाया।

मोदी ने कहा कि गुजरात के संतों ने हमारा साथ दिया और गुजरात के मंदिरों से भी पैसे दिए गए थे और तब जाकर सरदार सरोवर डैम बना। पीएम ने कहा कि बांध को लेकर अनाश शनाप आरोप लगाए गए, लेकिन उनकी सरकार ने राजनीतिक विवाद से बचाने की कोशिश की। पीएम ने सरदार पटेल समेत भीम राव अंबेडकर और महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों का जिक्र किया। सरदार पटेल के लिए कहा कि देश में एकता के प्रतीक माने जाने वाले पटेल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को बांधे रखा था। सरदार पटेल की बनाई जा रही प्रतिमा के लिए पीएम ने कहा कि ये अमेरिका के ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ से भी दो गुना ऊंची प्रतिमा होगी। उन्होंने कहा कि केवल मुट्ठीभर लोगों ने ही देश को आजादी नहीं दिलाई, बल्कि देश को आजादी दिलाने में आदिवासियों ने बलिदान दिया है।

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 days ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

4 days ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

5 days ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

7 days ago

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 weeks ago