वाराणसी: पीएम मोदी ने पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन किया, कहा किसानों के विकास में दुग्ध उत्पादन की बड़ी भूमिका

डेयरी टुडे नेटवर्क,
वाराणसी, 23 सितंबर 2017,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दौरे के दूसरे दिन पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। इसके साथ ही शहंशाहपुर गांव में कुछ दलित परिवारों के साथ भेंट की। प्रधानमंत्री ने कुछ दलित परिवार के लोगों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गांव में एक शौचालय के लिए प्रतीकात्मक गड्ढ़ा भी खोदा। प्रधानमंत्री ने किसानों को ऋणमाफी प्रमाणपत्र और पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पशुधन मंत्री एस पी सिंह बघेल और नगर विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहे।

गंगातीरी नस्ल की गायों का संरक्षण


प्रधानमंत्री मोदी ने पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ करने के बाद मेला स्थल का निरीक्षण भी किया। शाहंशाहपुर में पशु आरोग्य मेला शुभारंभित करने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां पर ऐसी गायों को देखा तो कि पॉलीथीन के सेवन से गंभीर रूप से बीमार हो गईं थी। इसके बाद इन सभी को ऑपरेशन करने के बाद फिर से स्वस्थ्य किया गया। गंगातीरी नस्ल की 1000 गायों को पशु आरोग्य मेले में लाया गया है। कदरन छोटी काठी की गायें बेहद पौष्टिक दूध देती हैं, मगर इन दिनों यह नस्ल संकट में है।

यूपी में पहली बार पशुधन आरोग्य मेले का आयोजन-सीएम


इस मौके पर किसानों की रैली को संबोधित करते हुए सीएम योदी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में पहली बार पशु आरोग्य मेला का आरंभ हो रहा है और यह पीएम मोदी की प्रेरणा से ही हो सका है. उन्होंने कहा कि इस मेले से किसानों के पशुधन का उपचार होगा और पशुओं की उन्नत किस्में विकसित की जाएंगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार 9.7 लाख गरीब लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर देने जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में हर व्यक्ति को इस योजना के तहत 1.20 लाख रुपए दिए जा रहे हैं, वहीं शहरी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2.50 लाख रुपए आवास योजना के तहत दिए जा रहे हैं. पीएम ने यहां आवास योजना का लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए.

मोदी ने यूपी में पशुधन मेले के आयोजन पर योगी को बधाई दी


पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी सरकार को पशुधन मेले की शुरुआत के लिए बधाई देना चाहता हूं. मोदी ने कहा किसान जो पशु के आरोग्य की चिंता कर रहे हैं उन किसानों को इस मेले के जरिए बड़ी राहत मिलेगी. इससे गरीब किसान पशु की देखभाल में संकोच करता है ऐसे किसानों को इस सेवा का फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पाद और पशुपालन का काम आगे बढ़ाने में सहयोग दें. उन्होंने कहा राजनीतिक दल वो काम करते हैं जिसमें वोट की संभावना होती है, लेकिन हमारे लिए दल से बड़ा देश है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकताएं उन पशुओं की सेवा करना भी हैं जो कभी वोट नहीं देते हैं. इससे पहले पिछले 70 साल में पशुओं के लिए ऐसा अभियान कभी नहीं चलाया गया.

किसानों के विकास में दुग्ध उत्पादन की बड़ी भूमिका-मोदी


जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के विकास में दुग्ध उत्पादन की बड़ी भूमिका रही है. अब यूपी के कानपुर और लखनऊ से भी गुजरात की बनास डेयरी में दूध बेचा जाना शुरू हो जाएगा. किसानों के लिए गुजरात सरकार और बनास डेयरी की मदद से यूपी सरकार की ओर से चलाए गए अभियान से काफी फायदा होने वाला है.

स्वच्छता मेरे लिए पूजा-मोदी


शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रखने पर पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता भी मेरे लिए पूजा है और इस काम को करके मुझे बहुत प्रसन्नता हुई. उन्होंने कहा शौचालय को ‘इज्जत घर’ का नाम देने के लिए यूपी सरकार को बधाई क्योंकि यह शौचालय घर की बहू-बेटियों की इज्जत है और हम सभी को अपने घरों में इस इज्जत घर का निर्माण कराना चाहिए.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी और हर गरीब को घर देने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने का कि करोड़ों लोगों को घर देने का काम मुश्किल है लेकिन मुश्किल काम मोदी नहीं करेगा तो कौन करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है और आम जनता की इस अभियान से जुड़कर इसे मजबूत बना रही है.

कल कई योजनाओं का किया था शिलान्यास


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे के पहले दिन शुक्रवार को केंद्र और राज्य की 30 परियोजनाओं में से 17 का लोकार्पण और बाकी का शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले बुनकरों के लिए 305 करोड़ की लगत से बने दीनदयाल हस्तकला संकुल ट्रेड सेंटर का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने वाराणसी से बड़ोदरा को जोडऩे वाली महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने वाराणसी में कल तुलसी मानस मंदिर और दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी।

2456total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें