डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 9 जून 2021,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने सीजन 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को स्वीकृति दे दी है। सरकार ने किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकारी खरीद, सीजन 2021-22 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की है।
सरकार ने खरीफ विपणन मौसम (केएमएस) 2021-22 के लिए सभी अधिदेशित खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा की है।
केएमएस 2021-22 के एमएसपी में वृद्धि, केंद्रीय बजट 2018-19 में घोषित उत्पादन लागत का 1.5 गुना एमएसपी तय करने के सिद्धांत के अनुरूप है।
— Sanjay Agarwal (@SecyAgriGoI) June 9, 2021
बीते साल की तुलना में सबसे ज्यादा तिल यानी सेसामम (452 रुपये प्रति क्विंटल) और उसके बाद तुअर व उड़द (300 रुपये प्रति क्विंटल) के एमएसपी में बढ़ोतरी की सिफारिश की गई। मूंगफली और नाइजरसीड के मामले में, बीते साल की तुलना में क्रमशः 275 रुपये और 235 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। मूल्यों में इस अंतर का उद्देश्य फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन देना है।
पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में उच्चतम निवल वृद्धि की सिफारिश तिल (452 रुपये प्रति क्विंटल) के बाद अरहर और उड़द (300 रुपये प्रति क्विंटल) के लिए की गई है।
कुछ फसलों यथा: बाजरा (85%), उड़द (65%) और अरहर (62%) के लिए एमएसपी उत्पादन लागत पर 50% से अधिक मुनाफा प्रदान करता है:
— Sanjay Agarwal (@SecyAgriGoI) June 9, 2021
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों पर 50 फीसदी तक एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पिछले सात साल से किसानों के हित में फैसले ले रही है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा करने के लिए हर वक्त तैयार है।
धान के लिए एमएसपी 2020-21 के ₹1868/प्र.क्विं. से बढ़ाकर 2021-22 के लिए ₹1940/प्र.क्विं , तूर के लिए ₹ 6000/प्र.क्विं. से ₹ 6300/प्र.क्विं. , मूंग के लिए ₹ 7196/प्र.क्विं. से ₹ 7275/प्र.क्विं., उड़द के लिए ₹ 6000/प्र.क्विं. से ₹ 6300/प्र.क्विं. कर दिया गया है I
— Sanjay Agarwal (@SecyAgriGoI) June 9, 2021
श्री तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य पिछले साल के मुकाबले 72 रुपये बढ़कर 1940 रुपये प्रति कुंतल हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल यह राशि 1868 रुपये प्रति कुंतल थी। उल्लेखनीय है कि एमएसपी वह दर होती है जिस दर से सरकार किसानों से खाद्यान्न खरीदती है।
अन्नदाताओं के हित में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। कई फसलों के एमएसपी में वृद्धि से किसान भाई-बहनों की आय बढ़ने के साथ उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा।https://t.co/iRnR3vgRjf
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर रहा है,”अन्नदाताओं के हित में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। कई फसलों के एमएसपी में वृद्धि से किसान भाई-बहनों की आय बढ़ने के साथ उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा।”
Note:– कृपया इस खबर को डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.co m/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
355total visits.