मोगा (पंजाब), 2 अगस्त 2017
स्थानीय पुरानी दाना मंडी में पिछले महीने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए देसी घी के सैंपल विभाग की लैब में जांच के दौरान फेल हो गए हैं। इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर अभिनव खोसला ने बताया कि उन्होंने एक गुप्त सूचना के आधार पर 10 जुलाई को पुरानी मंडी में देसी घी के एक व्यापारी की दुकान पर छापामारी की थीं, जिस दौरान उनके द्वारा होशियारपुर की वीके ट्रेडिंग द्वारा तैयार किए गए 52 लीटर देसी घी को सील करके इसके सैंपल लेकर विभागीय लैब में जांच के लिए भेजे गए थे। जहां पर जांच के दौरान उक्त सैंपल फेल हो गए है। उन्होंने बताया कि अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
851total visits.