मोगा: रिश्वत लेने के आरोपी डेयरी विकास विभाग के इंस्पेक्टर को 4 वर्ष की कैद की सज़ा

मोगा, पंजाब, 6 अगस्त 2017,

मोगा के गांव गिल स्थित डेयरी विकास विभाग के इंस्पेक्टर को विजिलेंस विभाग ने तीन साल पहले उसके कार्यालय से आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। इसके बाद विजिलेंस विभाग ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। एडिशनल सेशन जज की अदालत ने शनिवार को केस का फैसला सुनाते हुए दोषी सरकारी अधिकारी को चार साल कैद और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

गांव ठठी भाई निवासी साधु सिंह पुत्र जलौर सिंह ने 14 जुलाई 2014 को विजिलेंस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके पास 20 गाय हैं। इन गायों की सुरक्षा करने के लिए उसने सभी गायों का 85 हजार रुपये में बीमा करवाया दिया था। इसके बाद पंजाब सरकार की ओर से डेयरी धंधे से जुड़े लोगों को लोन दिया जा रहा हैं। उसने गायों पर 60 हजार रुपये का लोन लेने के लिये तीन महीने पहले आवेदन फाइल गांव गिल स्थित डेयरी विकास विभाग को सबमिट करवाई। उसकी फाइल को लोन मंजूरी के लिए चंडीगढ़ भेज दिया था। जून 2014 में आवेदनकर्ता साधू सिंह का फाइल पर एतराज लगकर वापस गांव गिल स्थित विभाग के पास लौट आई। गिल स्थित डेयरी विकास विभाग के इंस्पेक्टर छिंदर सिंह लोन वाली फाइल पर लगे एतराज को दूर करके दोबारा चंड़ीगढ़ स्थित विभाग को भेज दी थी। छिंदर सिंह ने उसको बुलाकर लोन पास करवाने के एवज में 20 हजार रुपये मांगे। दोनों में आठ हजार रुपये में सौदा तय हो गया। साधु सिंह ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को कर दी थी।

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

3 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

3 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

4 weeks ago