मोगा, पंजाब, 6 अगस्त 2017,
मोगा के गांव गिल स्थित डेयरी विकास विभाग के इंस्पेक्टर को विजिलेंस विभाग ने तीन साल पहले उसके कार्यालय से आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। इसके बाद विजिलेंस विभाग ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। एडिशनल सेशन जज की अदालत ने शनिवार को केस का फैसला सुनाते हुए दोषी सरकारी अधिकारी को चार साल कैद और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
गांव ठठी भाई निवासी साधु सिंह पुत्र जलौर सिंह ने 14 जुलाई 2014 को विजिलेंस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके पास 20 गाय हैं। इन गायों की सुरक्षा करने के लिए उसने सभी गायों का 85 हजार रुपये में बीमा करवाया दिया था। इसके बाद पंजाब सरकार की ओर से डेयरी धंधे से जुड़े लोगों को लोन दिया जा रहा हैं। उसने गायों पर 60 हजार रुपये का लोन लेने के लिये तीन महीने पहले आवेदन फाइल गांव गिल स्थित डेयरी विकास विभाग को सबमिट करवाई। उसकी फाइल को लोन मंजूरी के लिए चंडीगढ़ भेज दिया था। जून 2014 में आवेदनकर्ता साधू सिंह का फाइल पर एतराज लगकर वापस गांव गिल स्थित विभाग के पास लौट आई। गिल स्थित डेयरी विकास विभाग के इंस्पेक्टर छिंदर सिंह लोन वाली फाइल पर लगे एतराज को दूर करके दोबारा चंड़ीगढ़ स्थित विभाग को भेज दी थी। छिंदर सिंह ने उसको बुलाकर लोन पास करवाने के एवज में 20 हजार रुपये मांगे। दोनों में आठ हजार रुपये में सौदा तय हो गया। साधु सिंह ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग को कर दी थी।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…