Mother Dairy ने दिल्ली-NCR में कियोस्क की संख्या दोगुनी की

Dairy Today Network,
नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2020,

मदर डेयरी (Mother Dairy) कंपनी दिल्ली-एनसीआर में दूध और अन्य जरूरी वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने में जोर-शोर से लगी हुई है। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ( NDDB )की प्रमुख और सहायक कंपनी Mother Dairy ने अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयासों को आगे बढ़ाया है। कंपनी ने कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्थाई कियोस्क सेटअप को दोगुना करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें :कोरोना से जंग : Mother Dairy ऑनलाइन बेचेगी दूध, घर-घर पहुंचाएगी डेयरी प्रोडक्ट

मदर डेयरी से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में इसने कियोस्क की संख्या बढ़ाकर 50 कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने क्षेत्र के लगभग सभी हॉटस्पॉट में आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए समुचित व्यवस्था की है। कंपनी ने अपनी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर सरकार द्वारा घोषित हॉटस्पॉट्स पर विशेष व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त मदर डेयरी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर आपूर्ति की चुनौतियों को दूर करने के लिए सहयोग कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लॉकडाउन में उपभोक्ताओं को अपने दैनिक आवश्यक मिल्क और डेयरी प्रोडक्ट तक आसानी से पहुंच हो।

यह भी पढ़ें : शर्मनाक! कोरोना संकट का फायदा उठाकर पशुपालकों को लूटने में लगी Dairy कंपनियां

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में 107 हॉटस्पॉट्स तक दूध और अन्य उत्पादों की आपूर्ति के लिए 28 वाहनों को तैनात किया है। ये वाहन सुबह छह बजे से परिचालन शुरू करते हैं और सभी स्थानों तक पहुंचने के लिए कई मार्गों को कवर करते हैं। आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कंपनी सुरक्षा मानदंडों का कड़ाई से पालन करते हुए उपभोक्ता मांग का प्रबंधन करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें : दूध बेचने के आलावा भी हैं कई रास्ते…जानिए कैसे कमाई बढ़ा सकते हैं डेयरी किसान

निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

695total visits.

One thought on “Mother Dairy ने दिल्ली-NCR में कियोस्क की संख्या दोगुनी की”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें