कोरोना वायरस (corona virus) महामारी ने डेयरी व्यवसाय (Dairy Business) में लोगों का बहुत नुकसान किया है। कोरोना के चलते लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन से पहले ही पशुपालक परेशानी झेल रहे हैं, वहीं अब उन्हें दिल्ली की मदर डेयरी (Mother Dairy) कंपनी ने भी झटका दिया है। मदर डेयरी ने दूध (milk) के खरीद मूल्य में प्रति लीटर 10 रुपये की कटौती कर दी है। मदर डेयरी अब पशुपालकों को दूध के लिए प्रतिलीटर 49 रुपये के स्थान पर 39 रुपये का ही भुगतान करेगी। आपको बता दें कि अकेले अजमेर जिले से ही मदर डेयरी को प्रतिदिन 50 हजार लीटर से लेकर 1 लाख लीटर दूध मांग के अनुसार दिल्ली भेजा जाता है। एक लीटर दूध पर 10 रुपये की कटौती होने से पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पडेगा। इसका सीधा असर दूध के खरीद मूल्य पर पड़ेगा। हालांकि वर्तमान में दिल्ली जाने वाली दूध की सप्लाई बंद है।
अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पशुपालकों को राहत दिलाने तथा डेयरी उद्योग को राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है। चौधरी ने इसके अलावा पशुआहार बनाने वाली फैक्ट्रियों के नियमित संचालन की भी मांग की है। श्री चौधरी के मुताबिक मौजूदा कोरोना संकट में दूध का विपणन 50 प्रतिशत कम हो गया है। शेष दूध का मिल्क पाउडर बनाना पड़ रहा है। इसलिए सभी जिला दुग्ध संघों को राहत पैकेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि घी व एसएमपी की भी बिक्री में भी गिरावट आई है। पशुपालकों को समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है। राहत पैकेज नहीं दिया गया तो युवा पशुपालन व्यवसाय से मुंह मोड़ लेंगे।
(साभार-राजस्थान पत्रिका)
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
View Comments
Sahaj ka kya rete h ab 18/4/20
Namste india 8922042113
Mera number group me add karo
Mere whatsapp number ko group me aad kijiy Mob no 8168190790
Mere whatsapp number ko group me aad kijiye 8112271921
Paliwaldairy
UDAIPUR raj.
ये तो होना ही था DMS ने शायद पहले ही दूसरे फेडरेशन से दूध खरीद दर में कमी कर दिया है ।