दिल्ली-एनसीआर में दो रुपये प्रतिलीटर महंगा हुआ मदर डेयरी का ‘टोकन मिल्क’

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर 2017,

प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में अपने खुली बिक्री वाले दूध (टोकन मिल्क) के दाम दो रुपए बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने हालांकि पैकेट वाले दूध की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी दूध की खुली बिक्री या ‘टोकन मिल्क’पर रविवार से लागू होगी. इसके अनुसार टोकन दूध की कीमत मौजूदा 38 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

मदर डेयरी दिल्ली एनसीआर में दैनिक 30 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है. इसमें 20 प्रतिशत हिस्सा टोकन वाले दूध का होता है. कंपनी का कहना है कि पिछले एक साल के दौरान कच्चे दूध की लागत तीन से साढे तीन रुपये तक बढ़ जाने की वजह से दाम बढ़ाने पड़े हैं. कम्पनी ने कहा है कि उसकी कुल बिक्री में टोकन दूध की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है और पॉलीपैक की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत है। पॉलीपैक दूध की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी की कम्पनी अपने स्तर से भरपाई कर रही है। इसलिये पॉलीपैक दूध की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है।

Editor

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago