डेयरी टुडे नेटवर्क,
गुवाहाटी, 7 जनवरी 2022,
असम में डेयरी सेक्टर के विकास के लिए शुक्रवार को केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला की मौजूदगी में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और असम सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय डेयरी और पशुपालन मंत्री ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने में पशुपालन क्षेत्र सहायता कर सकता है।
Today, MoU was signed b/w Govt. of Assam & National Dairy Development Board (NDDB) in Guwahati in the presence of CM Shri @himantabiswa ji, Minister of AHVD & Coop. Govt of Assam Shri @ATULBORA2 ji and other govt & department officials. pic.twitter.com/vQjyw7MYX2
— Parshottam Rupala (@PRupala) January 7, 2022
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने अपने संबोधन में असम में डेयरी क्षेत्र में वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए अभियानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पशुपालन क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी किसानों तक पहुंचनी चाहिए, जिससे उन्हें इसका लाभ प्राप्त हो सके।
The ambitious target of this joint venture is
✅ To create milk processing capacities to handle and add value to over 10 lakh litres of milk every day.✅ Doubling Farmers’ Income
✅To complement “Purabi Dairy”model of dairy development. pic.twitter.com/bRXUrQqq8v
— Parshottam Rupala (@PRupala) January 7, 2022
केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा के साथ असम कृषि व्यवसाय एवं ग्रामीण परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत पूर्बी डेयरी विस्तार परियोजना का शिलान्यास भी किया।
Dr @himantabiswa, Hon’ble Assam CM, Shri @PRupala, Union Minister for @Min_FAHD, Shri @ATULBORA2 , Hon’ble Assam Minister addressed the MoU signing and Foundation stone laying for Purabi Dairy Expansion Project ceremony. pic.twitter.com/uJlJXlpbaf
— National Dairy Development Board (@NDDB_Coop) January 7, 2022
इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गई पहलों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव आएगा और इससे डेयरी क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि एमओयू के अंतर्गत असम में राज्य सरकार और एनडीडीबी के बीच 2,000 करोड़ रुपये के संयुक्त उद्यम की स्थापना की जाएगी।
Attended signing of MoU between GoA and @NDDB_Coop in presence of Adarniya Union Minister Shri @PRupala ji. This is part of our initiatives to transform rural economy & boost the dairy sector.
Under the MoU, a JV worth ₹2,000 crore would be set up between GoA & NDDB. pic.twitter.com/SOKEVCqR54
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 7, 2022
असम सरकार में कृषि, पशुपालन, डेयरी और सहकारिता मंत्री अतुल बोरा ने अपने संबोधन में कहा कि यह उद्यम राज्य में श्वेत क्रांति लेकर आएगा। इस संयुक्त उद्यम का उद्देश्य प्रतिदिन 10 लाख लीटर से ज्यादा दूध के संभालने और मूल्यवर्धन करने के लिए दुग्ध प्रसंस्करण क्षमताओं का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल 1.75 लाख से ज्यादा किसानों की आय में बढ़ोत्तरी होगी, बल्कि इससे दुग्ध मूल्य श्रृंखला के विभिन्न स्तरों पर रोजगार के बहुत सारे अवसर भी उत्पन्न होंगे।
Today marks a historic day, as we take a step towards realisation of HCM Dr @himantabiswa‘s dream of producing 10 lakh L milk/day & to become Aatmanirbhar in the dairy sector.
Proud to be present at the MoU signing ceremony between @NDDB_Coop & Assam Govt for dairy development. pic.twitter.com/Gh60kM2rQQ
— Atul Bora (@ATULBORA2) January 7, 2022
इस कार्यक्रम में मिजोरम के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री डॉ के. बिछुआ, एनडीडीबी के अध्यक्ष मीनेश शाह, असम सरकार के सहकारिता विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव मनिंदर सिंह और केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी अतुल चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।
3937total visits.