मध्यप्रदेश: ज्यादा दूध देने वाली गाय-भैंस को मिलेगा 2 लाख का पुरस्कार

डेयरी टुडे नेटवर्क,
सागर(एमपी),8 नवंबर 2017,

दुधारू देसी गायों एवं भैंसों के पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग द्वारा जिला एवं विकासखंड स्तर पर इस वर्ष गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई है। सागर के उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताएं सागर विकासखंड, जैसीनगर, राहतगढ़, मालथौन, खुरई, बण्डा, रहली, शाहगढ़, केसली, बीना व देवरी में 10 से 15 नवंबर के बीच होंगी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता सभी जगहों पर सुबह 7 बजे से आयोजित की जाएगी।

10 हजार से 2 लाख तक मिलेगा ईनाम

पशुपालक प्रतियोगिता का फॉर्म संबंधित पशु चिकित्सालय से प्राप्त कर सकते हैं। विकासखंड की प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्तर के पशु चिकित्सालय में व सागर में पशु चिकित्सालय मोतीनगर सागर एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पशु प्रजनन प्रक्षेत्र रतौना सागर में होगा। प्रतियोगिता में पुरस्कार स्वरूप विकासखंड स्तर पर प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार 500 व तृतीय पुरस्कार 5 हजार दिया जाएगा।

जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार, तृतीय पुरस्कार 15 हजार व सांत्वना के लिए सात पुरस्कार 5 हजार रूपये पृथक-पृथक गायों एवं भैंसों को दिए जाएंगे। राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख, तृतीय पुरस्कार 50 हजार व सांत्वना पुरस्कार सात पुरस्कार 10 हजार रूपये के अलग-अलग गायों एवं भैंसों को दिए जाएंगे।

प्रतिदिन 4 लीटर दूध देने वाली गाय होंगी शामिल

4 लीटर प्रतिदिन से अधिक दूध देने वाली भारतीय गायों एंव 6 लीटर प्रतिदिन से अधिक दूध देने वाली भैंसों को शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली गाय एवं भैंस का 3 समय का दूध निकलवाकर औसत निकाल कर चयन किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर अधिकतम दूध देने वाली 10 गाय एवं 10 भैंसों का चयन कर प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला स्तर पर अधिकतम दूध देने वाली 10 गाय एवं 10 भैंसों का चयन कर प्रतियोगिता आयोजित होगी। राज्य स्तर की प्रतियोगिता प्रत्येक जिले की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त पशुओं के आवेदन को सम्मिलित किया जाएगा। चयन समिति, निर्णायक मण्डल में अलग-अलग अधिकारी शामिल होंगे।

1671total visits.

One thought on “मध्यप्रदेश: ज्यादा दूध देने वाली गाय-भैंस को मिलेगा 2 लाख का पुरस्कार”

  1. Hydroponic fodder’s story is not showing on this page…i have seen this on mobile..please update as well here also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें