डेयरी टुडे नेटवर्क,
भदोही, 16 अप्रैल 2018,
उत्तर प्रदेश में गाय राजनीति का केंद्र रही है और भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीति भाजपा के लिए सियासी तौर पर काफी फायदेमंद रही है और 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर गाय के माध्यम से जनता के बीच पैठ बनाने की कोशिशें शुरू हो गई है। भदोही के बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह को गायों से इतना प्रेम है कि उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के 11 हजार परिवारों को फ्री में गाय देने का एेलान कर दिया गया है। इसके लिए उन्होंने हरियाणा के करनाल से गायें भी मंगा ली हैं।
भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह एक किसान होने के साथ भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में वो किसानों के मुद्दे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। जब महाराष्ट्र समेत कई राज्य सूखे से जूझ रहे थे तब वे संसद में यज्ञ से वर्षा की बात कह कर विरोधियों के निशाने पर आ गए थे, लेकिन अब उन्होंने अपने लोकसभा की जनता को 11 ग्यारह हजार गाय देने का एेलान किया है। जो पूरे देश में गौसेवा को लेकर मॉडल बन सकता है।
वीरेंद्र सिंह ने घोषणा की है कि वह जल्द अपने लोकसभा क्षेत्र के किसानों और पशु पालको को अच्छी नस्ल की 11 हजार गायें निशुल्क में देगे। जिसके लिए किसानों को चिन्हित करना भी शुरू कर दिया गया है। गायें उन पशु पालको को दी जाएगी जो अच्छे तरह से गाय का पालन कर सके और दुग्ध उत्पादन कर सके। साथ ही गायों के गोबर से जैविक खाद बनाकर खेतों के उन्नतशील बना सकें। बड़ी बात यह है कि गायें किसी सरकारी योजना से नहीं दी जा रही, बल्कि गायें जन सहयोग से दी जाएगी। जिसके लिए अब तक 30 लाख रुपए एकत्र को चुके हैं और गायों की पहली खेप के लिए हरियाणा की एक डेयरी को ऑर्डर भी दे दिया गया है।
भदोही के किसानों को जल्द ही पशु पालको को गायें मिलना भी शुरू हो जाएगीl वीरेंद्र सिंह ने बताया की देश के किसान और पशु पालक सबसे अहम है जब वह मजबूत होंगे तभी ग्रामीण भारत भी मजबूत होगा। हमने लोगों से अपील की है कि वह इस प्रयास के लिए गायें दान करें। इस प्रयास से पशु पालक आर्थिक तौर पर तो मजबूत होंगे ही साथ दुग्ध उत्पादन बढ़ेगा।
1048total visits.