डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर 2017,
गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर सरकार जल्द फैसला ले सकती है। मिनिमम सपोर्ट प्राइस बढ़ाने के लिए सरकार ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुातबिक गेहूं के इंपोर्ट पर भी ड्यूटी बढ़ाने की योजना फिलहाल नहीं है।
केंद्र सरकार गेंहू की एमएसपी 100 रुपये तक बढ़ने पर विचार कर रही है। एमएसपी पर कृषि मंत्रालय को सीएसीपी की रिपोर्ट मिल गई है। केंद्र ने सीएसीपी की रिपोर्ट पर राज्यों से सुझाव मांगे हैं। राज्यों के सुझाव मिलने के बाद मंत्रालय कैबिनेट को प्रस्ताव देगा।
आपको बता दें इस महीने से गेहूं की बुआई शुरु हो जाएगी। इस बीच सरकार ने गेहूं पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से भी इनकार किया है। कृषि मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और इस तरह की मांगों पर 15 अक्टूबर के बाद ही विचार किया जाएगा।
941total visits.