14 खरीफ फसलों का MSP 83% तक बढ़ा, फसल लोन चुकाने की अंतिम तारीख अब 31 अगस्त

डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 1 जून 2020,

केंद्र सरकार ने खरीफ की फसलों का समर्थन मूल्य घोषित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किसानों के लिए कुछ अहम फैसलों को मंजूरी दी गई है। ये फैसले आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत की गई घोषणाओं से अलग हैं। केंद्रीय कैबिनेट ने 2020-21 के लिए 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 50-83 फीसदी बढ़ा दिया है, ताकि किसानों को राहत मिल सके। कैबिनेट मीटिंग के बाद कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सरकार ने अब 2020-21 के लिए धान का MSP 53 रुपये/क्विंटल बढ़ाकर 1868 रुपये/क्विंटल, ज्वार हाइब्रिड का बढ़ाकर 2620 रुपये/क्विंटल, बाजरा का MSP बढ़ाकर 2150 रु/क्विंटल कर दिया है।

इसी तरह रागी के MSP में 50 फीसदी, मक्का में 53 फीसदी, सूरजमुखी में 50 फीसदी, सोयाबीन, तिल और कपास आदि के MSP में भी 50 फीसदी की वृद्धि की है। कपास का MSP अब 275 रुपये तक बढ़ाकर 5,825 रुपये/क्विंटल तक कर दिया गया है। MSP में यह बढ़ोत्तरी कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिशों के आधार पर की गई है।

 

कर्ज लौटाने की अवधि बढ़ाकर 31 अगस्त की

इसके अलावा सरकार ने फसल ऋण लेने वाले किसानों के लिए कर्ज अदायगी की अवधि बढ़ाकर 31 अगस्त 2020 कर दी है। जो किसान इस तारीख तक कर्ज चुकाएगा, उसे 4 फीसदी ब्याज दर पर ही कर्ज मिलेगा। तोमर ने बताया कि लोन के लिए बैंकों की ब्याज दर 9 फीसदी है। फसल ऋण लेने वाले किसानों को भारत सरकार ब्याज पर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है। अगर किसान वक्त पर कर्ज चुका देता है तो उसे और 3 फीसदी की ब्याज सब्सिडी मिलती है। इस तरह वक्त पर कर्ज चुकाने वाले किसान को फसली ऋण पर 5 फीसदी की ब्याज सब्सिडी मिलती है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आगे कहा कि लॉकडाउन की वजह से पैदा हुए हालात में कुछ किसान अभी भी वक्त पर कर्ज अदायगी करने में सक्षम नहीं हैं। इसे देखते हुए सरकार ने किसानों के लिए फसल ऋण चुकाने की अवधि को 31 अगस्त 2020 कर दिया है। जो किसान इस तारीख तक कर्ज चुकाएगा, उसे 4 फीसदी ब्याज दर पर ही कर्ज मिलेगा। उन्होंने बताया कि किसानों को फसल ऋण के मामले में पिछले साल 28,000 करोड़ रुपये की ब्याज ​सब्सिडी दी गई थी और इस वर्ष यह सब्सिडी और अधिक होगी।

Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।

Editor

Recent Posts

दूध, घी, मक्खन के A1 और A2 दावों पर प्रतिबंध से FSSAI का यू टर्न, जानें वजह

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 अगस्त 2024 FSSAI ने मिल्क प्रोडक्ट्स पर…

1 week ago

FSSAI ने A1 और A2 नाम के साथ दूध, घी और मक्खन बेचने पर लगाया प्रतिबंध

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अगस्त 2024, मार्केट में दुग्ध उत्पाद बेचने…

1 week ago

विश्व का सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड बना Amul

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 अगस्त 2024 ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स…

2 weeks ago

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त

डेयरी टुडे नेटवर्क, वाराणसी, 18 जून 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में…

3 months ago

Milk Price Hike: पराग दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़ गए दाम

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 18 जून 2024 अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy)…

3 months ago

राजीव रंजन सिंह ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री का पदभार संभाला

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क नई दिल्ली, 11 जून 2024, केंद्र सरकार में मंत्री बने…

3 months ago