मुरादाबाद : नकली देसी घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

डेयरी टुडे नेटवर्क,
मुरादाबाद, 13 सितंबर 2017,

मझोला में पकड़ी गई नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री

मुरादाबाद के मझोला इलाके के मीना नगर में पुलिस ने छापामारी कर एक मकान से नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से 40 किलो नकली घी और घी बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। मेरठ और हापुड़ के रहने वाले रिश्ते के भाई तीन महीने से नकली घी का धंधा कर रहे थे। पुलिस ने माल जब्त कर आरोपियों को जेल भेज दिया। मझोला थानाक्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में मुगलपुरा ढहरिया निवासी अकरम का मकान है। उसने तीन माह पहले मेरठ निवासी शाहिद मालिक और हापुड़ सिम्भावली निवासी आरिफ को यह मकान किराये पर दिया था। शाहिद और आरिफ मकान में नकली देसी घी बनाने का धंधा कर रहे थे।

केमिकल, रिफाइंड और उपकरण बरामद

सोमवार को मझोला पुलिस ने छापेमारी कर घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शाहिद व आरिफ को मौके से गिरफ्तार करने के साथ ही नकली घी के 45 पैकेट, केमिकल की बोतलें, रिफाइंड समेत घी बनाने वाले उपकरण बरामद कर लिए। मझोला इंस्पेक्टर हरीश जोशी ने बताया कि मकान में नकली घी बनाने की शिकायत मिली थी। इस पर छापामारकर फैक्ट्री सील कर दी गई। आरोपी केमिकल, रिफाइंड और अन्य तेलों से नकली देसी घी तैयार करते थे। आरोपी रात को घी तैयार करके सुबह कालोनियों में बेचने निकल जाते थे। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।

फैक्ट्री की पड़ोसियों को भी खबर नहीं जयंतीपुर मीना नगर में नकली घी बनाने का धंधा तीन महीने से चल रहा था। पड़ोसियों को इसकी कानों कान खबर नहीं थी। सोमवार को पुलिस की छापेमारी के बाद लोगों को नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री की जानकारी हुई। घटना के बाद क्षेत्रीय लोग सन्न रह गए। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों को हिदायत दी कि अगर क्षेत्र में इस तरह का धंधा होता दिखे तो वह सचेत रहे।

कालोनियों में महिलाओं को बनाते थे शिकार

आरोपी एक रात में 30 से 40 किलो घी बना लेते थे। इसके बाद वह प्रति किलो के हिसाब से पैक करते थे। आरोपी जानते थे कि दुकानों या बाजारों में घी सप्लाई करने से उनकी पोल खुल जाएगी। इसलिए दोनों बीस-बीस किलो घी ले जाकर कालोनियों में सप्लाई करते थे। आरोपी कालोनी में जाकर महिलाओं से संपर्क करते थे। महिलाओं को 400 रुपये किलो की दर से घी बेचते थे। नामचीन कंपनी के रिफाइंड कर रहे थे इस्तेमाल आरोपी शाहिद शातिर हैं। उनको घी बनाने की पूरी जानकारी है। उन्हें जानकरी थी कि नामचीन कंपनी के रिफाइंड से देसी घी तैयार किया जा सकता है। इसलिए वह कंपनी के रिफाइंड से घी बनाते थे। इसके अलावा वह अन्य कंपनियों के तेल को घी बनाने में इस्तेमाल करते था। पुलिस ने मौके से नामचीन रिफाइंड के पैकेट भी बरामद किए हैं।

Editor

Recent Posts

दूध, घी, मक्खन के A1 और A2 दावों पर प्रतिबंध से FSSAI का यू टर्न, जानें वजह

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 अगस्त 2024 FSSAI ने मिल्क प्रोडक्ट्स पर…

1 week ago

FSSAI ने A1 और A2 नाम के साथ दूध, घी और मक्खन बेचने पर लगाया प्रतिबंध

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अगस्त 2024, मार्केट में दुग्ध उत्पाद बेचने…

2 weeks ago

विश्व का सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड बना Amul

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 अगस्त 2024 ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स…

2 weeks ago

प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त

डेयरी टुडे नेटवर्क, वाराणसी, 18 जून 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में…

3 months ago

Milk Price Hike: पराग दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़ गए दाम

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 18 जून 2024 अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy)…

3 months ago

राजीव रंजन सिंह ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री का पदभार संभाला

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क नई दिल्ली, 11 जून 2024, केंद्र सरकार में मंत्री बने…

3 months ago