डेयरी लगाओ, चिलिंग प्लांट लगाओ या फिर गाय-भैंस पालो, सब्सिडी देगी सरकार

डेयरी टुडे नेटवर्क,
जयपुर, 5 सितंबर 2017,

रजस्थान में में दूध का उत्पादन बढ़ाने और इससे जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने सब्सिडी देने की योजना शुरू की है। डेयरी उद्यमिता विकास योजना (डीईडीएस) नामक इस योजना में गाय, भैंस, बछड़ी या भैंस पालन करने वालों के साथ ही डेयरी लगाने, चिलिंग प्लांट लगाने या प्रसंस्करण करने वालों को सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। यह योजना नाबार्ड यानी राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से शुरू की गई है।

30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

इस योजना के तहत आवेदन 30 सितंबर 2017 से पहले करना होगा। आवेदन करने वाले पहले आओ-पहले पाओ की नीति के तहत सब्सिडी पाने के हकदार होंगे। योजना में नाबार्ड ने 23 करोड़ 69 लाख 25 हजार रुपए का अनुदान देने का प्रावधान किया है। पशुपालन निदेशालय के उपनिदेशक (बैंक प्रोजेक्ट) डॉ. रमेश गोदारा ने बताया कि योजना में व्यक्तिगत आवेदन के अलावा स्वयं सहायता समूह या सहकारी समिति के तहत भी आवेदन किया जा सकता है।

कितना मिल सकता है कर्ज-अनुदान

इस योजना में सभी 9 अलग-अलग घटकों में अनुदान सामान्य वर्ग को 25 एससी-एसटी को 33.33 प्रतिशत देने का प्रावधान है।

  • 10 संकर या देसी दुधारू गायों या 10 ग्रेडेड भैंसों तक की छोटी डेयरी की इकाई स्थापना के लिए। लागत 6 लाख रुपये तक।
  • दुधारू पशु इकाई सहित वर्मीकंपोस्ट प्लांट के लिए। अधिकतम लागत 22 हजार रुपये।
  • संकर, देसीनस्ल के दुधारू गायों और ग्रेडेड भैंसों के अधिकतम 20 बछिया पालन पर। लागत 5.30 लाख रुपये तक।
  • दूधनिथारने वाली मशीनों, मिल्कटेस्टरों, बल्क दूध प्रशीतन इकाइयों (5 हजार लीटर क्षमता) की खरीद। अधिकतम लागत 20 लाख रुपये।
  • डेयरी दुग्ध उत्पादन की तैयारी और डेयरी प्रसंस्करण उपकरणों की खरीद के लिए। अधिकतम लागत 13.20 लाख रुपये।
  • दुग्ध उत्पाद परिवहन सुविधा और कोल्ड चेन की के लिए। अधिकतम लागत 26.50 लाख रुपये
  • निजी पशुचिकित्सालय स्थापना में मोबाइल क्लीनिक के लिए लागत 2.60 लाख रुपये स्थाई क्लीनिक के लिए लागत 2 लाख रुपये।
  • दुग्ध विपणन केंद्रों या डेयरी पार्लर के लिए। अधिकतम लागत एक लाख रुपये।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
  • इच्छुक व्यक्ति को इस योजना के तहत पहले निकटतम पशु चिकित्सालय में आवेदन करना होगा। चिकित्सालय प्रभारी आवेदन काे आवेदनकर्ता की पसंदीदा बैंक में फॉरवर्ड करेंगे। बैंक जरूरी दस्तावेज लेकर संतुष्ट होने पर कर्ज जारी करेगा। अलग-अलग बैंक की ब्याज दरें भिन्न हो सकती हैं।

    सब्सिडी सीधे खाते में जाएगी

    बैंकसे कर्ज मंजूर होने के बाद पहली किस्त आवेदक के खाते मे जाते ही, बैंक नाबार्ड को सब्सिडी के लिए आवेदन करेगा। नाबार्ड से बैंक के रिजर्व खाते में राशि जाएगी। उतनी राशि पर ब्याज लगना बंद हो जाएगा। बाकी राशि की आखिरी किस्त चुकने के बाद सब्सिडी की राशि आवेदक के खाते में जमा कर खाता बंद कर दिया जाएगा। कर्ज प्रकृति के अनुसार 3 से 7 साल के बीच चुकाना होगा।
    साभार-दैनिक भास्कर

    Editor

    View Comments

    • Agar Kisi bhai ko guy bechni Ho to Roja Sampark karo mere ko kharidna hai mera number 90 7953 2150

    • Deyeri ka lon chahiye jii
      7976979213 जिला अलवर गाँव जोधपुरा तहसील कठूमर
      दस लाख ka लोन chahiye जी

    • मैं डेरी उद्योग लगाना चाहता हूं इस विषय में मुझे थोड़ा सुझाव दीजिए कहां से क्या करना होगा और कैसे डेयरी उद्योग लगा हूं उसके लिए मुझे किन-किन की जरूरत पड़ेगी

    • कृपया हमें अवगत कराने का कष्ट करें की मिल्क पाउच प्लांट हेतु 3 करोड रुपए का नाबार्ड लोन के लिए कहां पर संपर्क किया जा सकता है

    Recent Posts

    दूध, घी, मक्खन के A1 और A2 दावों पर प्रतिबंध से FSSAI का यू टर्न, जानें वजह

    नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 अगस्त 2024 FSSAI ने मिल्क प्रोडक्ट्स पर…

    6 days ago

    FSSAI ने A1 और A2 नाम के साथ दूध, घी और मक्खन बेचने पर लगाया प्रतिबंध

    नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अगस्त 2024, मार्केट में दुग्ध उत्पाद बेचने…

    1 week ago

    विश्व का सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड बना Amul

    डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 अगस्त 2024 ब्रांड फाइनेंस की ग्लोबल फूड एंड ड्रिंक्स…

    2 weeks ago

    प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त

    डेयरी टुडे नेटवर्क, वाराणसी, 18 जून 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में…

    3 months ago

    Milk Price Hike: पराग दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये/लीटर बढ़ गए दाम

    डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 18 जून 2024 अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy)…

    3 months ago

    राजीव रंजन सिंह ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री का पदभार संभाला

    नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क नई दिल्ली, 11 जून 2024, केंद्र सरकार में मंत्री बने…

    3 months ago