डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 31 मई 2019
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। मध्यप्रदेश के मुरैना से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर को देश का कृषि मंत्री बनाया गया है। श्री तोमर को कृषि मंत्रालय के साथ ग्रामीण विकास और पंचायती राज की जिम्मेदारी भी सौपी गई है। पहले कार्यकाल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने तोमर को जो भी जिम्मेदारी दी, उसे उन्होंने बखूबी निभाकर मोदी और शाह का भरोसा जीत लिया। मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्रियों की सूची में उनका क्रम 15वां था, जो कि इस बार ‘टॉप टेन’ में सातवां हो गया।
जाहिर है कि कृषि क्षेत्र की उन्नति और किसानों का कल्याण प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकताओं में है। पीएम मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अपने पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने इसके लिए काफी कुछ किया है, लेकिन अभी धरातल पर काफी कुछ किया जाना बाकी है। इसलिए कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पर बड़ी जिम्मेदारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की बदहाली किसी से छिपी नहीं है और दूसरे कार्यकाल में सिर्फ बातों से काम नहीं चलने वाला है। बल्कि इसके लिए ठोक रणनीति बनाकर युद्ध स्तर पर काम करने की जरूरत है। डेयरी टुडे नेटवर्क की तरफ से देश के नए कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को इस जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई।
1589total visits.
Sat harwester kit na sabsidy hai