NDA में शामिल होगी नीतीश की जेडीयू, शरद यादव गुट को झटका, समर्थकों में घमासान

पटना/दिल्ली,19 अगस्त 2017,

पटना में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के एनडीए में शामिल होने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई। नीतीश ने इस पर सहमति जताई जिसका बाकी सदस्यों ने भी समर्थन किया, इसके साथ ही पार्टी अब राष्ट्रीय स्तर पर भी भाजपा की सहयोगी बन गई। जल्द ही जेडीयू कोटे से किसी नेता को केंद्र सरकार में मंत्री पद भी दिया जा सकता है। वहीं नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए पार्टी नेता शरद यादव के बागी रुख यहां भी काम रहे। उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का बहिष्कार तो किया ही उसके विरोध में अलग बैठक का भी ऐलान कर दिया।

वहीं शरद के बागी रुख के बाद उनके समर्थकों में भी आक्रोश है उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करते हुए जबरदस्त हंगामा किया। जिसके बाद काफी संख्या में पुलिस को मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात किया गया। इस दौरान शरद समर्थकों के साथ राजद समर्थक भी मौजूद रहे। शरद यादव के तेवरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अब आरपार की लड़ाई का मन बना चुके हैं, माना जा रहा है कि वह जल्द ही पार्टी पर भी दावा ठोंक सकते हैं।

वहीं इस लड़ाई में उनका साथ दे रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साध दिया है। लालू ने सुशील पर तंज कसते हुए कहा कि वह वह भारी लुटेरा है, अनाप शनाप बाते करता है, हाफ पैंट पहनता था तब से जानता हूं। लालू ने आरोप लगाया कि घोटाले में अपनी जान बचाने के लिए ही दोनों ने पीएम मोदी के सामने अपनी नाक रगड़ी है।

378total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें